रायगढ़

पकड़े जाने के डर से चोर ने घर में लगाई आग
05-Mar-2022 4:32 PM
पकड़े जाने के डर से चोर ने घर में लगाई आग

चोरी के बर्तन बरामद कर आरोपी को भेजा जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मार्च। 
बरमकेला पुलिस ने कल मकान में चोरी और आगजनी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी से मकान से चोरी किया हुआ कांस के बर्तनों की जप्ती की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।  
घटना के संबंध में ग्राम पडक़ीडीपा निवासी होरीलाल सोनी (32) आज थाना बरमकेला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बडे भाई राम प्रसाद सोनी के पुत्री के शादी कार्यक्रम में शामिल होने घर में ताला लगाकर 13 फरवरी को परिवार सहित रैरूमा धरमजयगढ़ गया था। 26 फरवरी को साला पडकीडीपा घर चोरी होने और अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा देने की जानकारी दिया। तब आकर देखा अज्ञात चोर घर से कांस का 02 नग थाली, 01 नग लोटा, 03 नग कटोरी, 02 टीवी को कोई चोर चोरी कर ले गया था और चोर द्वारा घर में आग लगाने से बच्चों का 03 नग सायकल, एक सिलिंग फैन और एक टेबल फैन पूरी तरह जल गया था। अज्ञात आरोपी पर थाना बरमकेला में  धारा 457, 380,436 का अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी में लिया गया।

इसी दरम्यान मुखबिर से जानकारी मिली कि गांव का फागूलाल सिदार उर्फ फगनू नशे का आदी है, रात को गांव में घूमता रहता है। बरमकेला पुलिस द्वारा संदेही को पूर्व में 03 बार चोरी के मामलों में चालान किया गया है, मुखबिर  की सूचना सही प्रतीत होने की अंदेशा पर फागूलाल सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। संदेही फागूलाल सिदार पुलिस को गुमराह करने की हर कोशिश किया पर नाकाम रहा। पुलिस की कड़ी पूछताछ पर फागूलाल सिदार गांव के मकान में चोरी करना स्वीकार किया और पकड़े जाने के डर से घर में आग लगाना बताया। आरोपी के मेमोरंडम पर कांस की थाली, बर्तन जुमला कीमती 25,000 रूपये की जप्ती की गई है। आरोपी फागूलाल सिदार उर्फ फगनू पिता गोपाल सिदार उम्र 30 वर्ष निवासी पडक़ीडीपा थाना बरमकेला को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

माल मुल्जिम की पतासाजी में थाना  प्रभारी बरमकेला एल.पी. पटेल, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, कन्हैया चैहान, नंदकुमार चैहान  की अहम भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news