दन्तेवाड़ा

रामकृष्ण सेवा संघ ने स्कूल बच्चों संग मनाई रामकृष्ण परमहंस जयंती
05-Mar-2022 4:33 PM
रामकृष्ण सेवा संघ ने स्कूल बच्चों संग मनाई रामकृष्ण परमहंस जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 5 मार्च।
रामकृष्ण सेवा संघ समिति ने रामकृष्ण परमहंस की जयंती हर्षोल्लास से मनाई। इस वर्ष प्राथमिक शाला डीएनके 1 की शाला का चयन करते हुए शाला में पहुंचकर बच्चों को फल, पेन, पेंसिल, खेल सामान तथा स्टैंड फैन समिति की ओर से दिया गया।

समिति पदाधिकारियों के आगमन पर छात्र-छात्राओं के द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं रामकृष्ण परमहंस के बारे में बताया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक गीत भी प्रस्तुत किए।
समिति के साथ एनएमडीसी बचेली काम्प्लेक्स के डी.जी.एम उत्पादन बी. व्यंकटेश्वरलु, जीएम विद्युत संजय बासु, कार्मिक उप महाप्रंबधक धर्मेंद्र आचार्य  एवं नरेन्द्र अंबाडे वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक के साथ बचेली के वरिष्ठ नागरिक विधाधर दुबे शाला समिति के अध्यक्ष आनंद सिह एवं राम कृष्ण सेवा संघ के गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे । शाम को बचेली रामकृष्ण ग्रंथाघर में आरती, रामकृष्ण कथा भजन, संगीत, प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news