रायगढ़

जेठ पर फेंका खौलता पानी, इलाज के दौरान मौत
05-Mar-2022 4:58 PM
जेठ पर फेंका खौलता पानी, इलाज के दौरान मौत

मृतक की पत्नी ने सास-ससुर और देवर पर मामले को दबाने का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 मार्च।
कोसीर मुख्यालय कोसीर थाना अंतर्गत शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां मृतक शत्रुघन जायसवाल की पत्नि ने थाने में अपने देवरानी के विरुद्ध अपने पति को मारने का आरोप लगाया है। लिखित आरोप में उसने अपने देवर, सास और ससुर पर भी मामले को दबाने और धमकाने की बात भी थाने में बताई है।

लिखित आवेदन के अनुसार सुरूती जायसवाल ने बताया कि उसकी देवरानी स्वभाव से झगड़ालू और गुस्सैल प्रकृति की महिला है। शत्रुघन जायसवाल मुर्गी का धंधा कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 15 फरवरी को दोपहर 11.30 बजे मृतक अपने घर में सोया था, तभी देवरानी से किसी बात पर बहस होने पर उसकी देवरानी सरिता जायसवाल पति- भरत जायसवाल मुर्गी के लिए कर रहे गर्म पानी को अपने जेठ शत्रुघन जायसवाल के ऊपर उड़ेल दी, जिससे शत्रुघन पूरी तरह झुलस गया। किसी तरह 112 बुलाकर उसे सारंगढ़ अस्पताल ले जाया गया, मामले की गम्भीरता को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया, जहां 19 फरवरी को शत्रुघन की मृत्यु हो गई।

वहीं थाना प्रभारी जयमंगल पटेल का कहना है कि हमें आवेदन दिया गया है, आवेदन में इलाज के दौरान मृत्यु की बात सामने आई है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच होगी।
सुरूति जायसवाल ने शिकायत में बताया कि उसके पति की मृत्यु फेंके गए गर्म पानी के कारण ही हुई  है, जिसकी जानकारी उसके ससुराल और आस-पास के लोगों को भी है। लेकिन प्रार्थी को उसके सास, ससुर, देवर बार-बार चुप रहने और मामले को दबाने की धमकी दे रहे थे, जिससे वो डर से चुप थी, लेकिन इस घटना को अपने पिता को अवगत कराने के पश्चात आज अपने पति की मृत्यु के न्याय के लिए कानून की शरण में पहुंची है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news