दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा-बीजापुर की सीमा पर मुठभेड़, नक्सल सामान बरामद
06-Mar-2022 9:00 PM
दंतेवाड़ा-बीजापुर की सीमा पर मुठभेड़, नक्सल सामान बरामद

कई नक्सलियों के घायल होने की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 मार्च।
दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी इलाके में नक्सलियों ने दो बार पुलिस पर घातक हथियारों से गंभीर हमले किए, परंतु पुलिस ने दोनों हमलोंं को विफल कर दिया। घटनास्थल की तलाशी लिए जाने पर पुलिस को बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्रियां मिली।

 पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि घटनास्थल पर कई जगह खून के निशान भी मिले हैं, साथ ही घसीटने के निशान हैं, जिससे कई नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई है।

 पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमाई क्षेत्र में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर विगत शुक्रवार को संयुक्त पुलिस बल गश्ती अभियान में भेजा गया। इनमें जिला आरक्षी बल स्पेशल, टास्क फोर्स, सीआरपीएफ का कोबरा बल और दंतेश्वरी फाइटर्स शामिल थे।

नक्सलियों ने धोबी घाट और लोहा गांव के समीप पुलिस जवानों पर घात लगाकर हमला किया। इसके जवाब में पुलिस ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। पुलिस का पलड़ा भारी होता देख नक्सली भाग निकले। घटनास्थल की तलाशी लिए जाने पर पुलिस को बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्रियां मिली।

इसी कड़ी में संयुक्त पुलिस बल पर पुसनार गांव के समीप टेकापारा में शनिवार को नक्सलियों नेंं पुलिस दल पर ग्रामीणों की आड़ लेकर घातक हमला किया। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी का जवाब दिया। नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की आड़ लेकर हमला किए जाने के चलते पुलिस ने सतर्कतापूर्वक नक्सली हमले का जवाब दिया।

पुलिस द्वारा घटनास्थल की तलाशी लिए जाने पर यूबीजीएल, जीबीएल के खाली खोखे, नक्सली साहित्य और नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद हुई। पुलिस ने दोनों ही मुठभेड़ों में नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news