दन्तेवाड़ा

स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगों का उपचार
08-Mar-2022 5:55 PM
स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगों का उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 8 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार स्वास्थ विभाग द्वारा छिंदनार पुल के प्रारंभ होने के पश्चात लगातार ग्राम पंचायतों में विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सी शर्मा के मार्गदर्शन में एवं खंड चिकित्सा अधिकारी गीदम डॉ.गौतम कुमार के नेतृत्व में सभी पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। ऐसे ही ग्राम पंचायत पाहुरनार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।उक्त शिविर में लगभग 300 ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिला। शिविर में पहुंची महिलाओं  की एनीमिया की जांच की गई। साथ ही मोतियाबिंद के एवं टीवी के मरीजों की पहचान की गई। 5 कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया। पुल बनने के पश्चात पंचायतों में 108 संजीवनी एक्सप्रेस,102 महतारी एक्सप्रेस पहुंच शुरू हो गई है। जिसका लाभ जन-सामान्य को मिलने लगा है। संस्थागत प्रसव हेतु महिलाएं शासकीय अस्पताल में पहुंच रही है। निश्चित तौर पर इन पंचायतों में स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचा कर आम नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। नदी पार के पंचायतों में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ तथा स्वास्थ्य पंचायत के रूप में निर्माण हेतु लक्ष्य रखा गया है।

उक्त शिविर में डॉ. अनुराधा, डॉ. गणेश बाबू, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेम्स बैक, सेक्टर पर्यवेक्षक कांची नरेटी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक प्रीति पुजारी, कृष्णा पुजारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news