दन्तेवाड़ा

जनपद के सीईओ को कारण बताओ नोटिस
09-Mar-2022 10:18 PM
जनपद के सीईओ को कारण बताओ नोटिस

दंतेवाड़ा, 9 मार्च। गोधन न्याय योजनान्तर्गत गोबर खरीदी की तथ्यात्मक जानकारी नहीं दिए जाने से नाराज कलेक्टर दीपक सोनी ने समय सीमा की बैठक में जिले के जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कारण बताओ पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर नें उपरोक्त योजनान्तर्गत जिले की उपलब्धि बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने समय सीमा की इस बैठक में नदी पार की पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरह अन्य विभाग भी अपनी सक्रिय उपस्थिति इन पंचायतों में दर्ज करें। उन्होंने इन पंचायतों में किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड मिशन मोड में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री सोनी ने कहा कि अन्तरवर्तीय, दूसरी फसलों के लिए जिले के निर्धारित 9 हजार 387 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरूद्ध नदी पार की पंचायतों के किसानों को इसकी फसल के लिए अधिक से अधिक प्रेरित कर लाभांवित कराएं। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित दिए कि कृषि चौपाल का आयोजन कर कृषि पखवाड़ा की शुरूवात इन्हीं पंचायतों से प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि यहां के बाशिदों को गोधन न्याय योजना, फसल परिवर्तन से होने वाले लाभ की जानकारी ग्रामीणों को दें। बैठक में राजस्व विभाग को राजस्व पखवाड़ा आयोजित किए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पखवाड़ा का आयोजन एकीकृत रूप से निर्धारित समय सारिणी अनुसार किया जाए एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। बैठक में खदान क्षेत्र अन्तर्गत लाल पानी से प्रभावित ग्रामों का प्रतिवर्ष सवेक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए तथा फसल को हुई क्षति की जानकारी गिरदावरी के साथ प्रस्तुत करें ताकि समय पर क्षतिपूर्ति की राशि की मांग की जा सके। जिले में निवासरत ग्रामीणों को आयुष्मान योजना के तहत शत-प्रतिशत लाभांवित किया जाना है। छूटे हुए परिवारों को शीघ्र आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। वित्तीय वर्ष समाप्ति के फलस्वरूप सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि बजट की राशि लैप्स न होने पाए। यदि बजट की आवश्यकता है तो तत्काल मांगपत्र भेजे ताकि समय रहते इसकी मांग की जा सके। कोषालयों में 15 मार्च तक देयक प्रस्तुत किए जाने के निर्देश समस्त विभागों को दिए गए।

कलेक्टर ने विधान सभा सत्र के दौरान विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालयों का अभिलेख संधारण कार्य अद्यतन रखें। बैठक में समय सीमा निर्धारित प्रकरणों एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की क्रम से समीक्षा की गई। श्री सोनी ने कार्यालयों में साफ-सफाई रखे जाने, पेयजल, शौचालय, आगंतुको के लिए बैठक व्यवस्था, चाक-चौबंद रखे जाने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिए। बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, निर्माण कार्य, वन डिस्ट्रीक्ट वन प्रोडक्ट योजनान्तर्गत आम उत्पादक कृषकों के लिए तैयार कार्ययोजना पर अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि वे उच्च न्यायालय से संबंधित प्रकरणों में समय सीमा पर जवाब प्रस्तुत करने की समस्त जिम्मेदारी संबंधित ओआईसी की होगी। बैठक में गरीबी उन्मूलन, पूना माड़ाकाल के लंबित प्रकरणों की क्रमवार समीक्षा की गई। बैठक के अंत में अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित किए जाने पर चर्चा की गई। अवगत कराया गया कि विधान सभा सत्र के चलते अधिकारी, कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध जारी रहेगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अबिनाश मिश्रा सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news