दन्तेवाड़ा

सम्मानित आंंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कलेक्टर ने दी बधाई
11-Mar-2022 10:12 PM
सम्मानित आंंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कलेक्टर ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 मार्च।
कलेक्टर दीपक सोनी ने आज राज्य शासन से सम्मानित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकानाएं देते हुए उनके कार्यों की सराहना की।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तर में ‘‘एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता जरूरी थीम’’ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें जिले दन्तेवाड़ा के सुदुर पूर्व घने जंगलों के बीच बसे विकासखण्ड कटेकल्याण के आंगनबाड़ी केन्द्र गुड़से तातीरास से बालमती नाग, विकासखण्ड गीदम, परियोजना बारसूर के आंगनबाड़ी केन्द्र जोगापारा, कासोली के रीता नाग एवं परियोजना गीदम के आंगनबाड़ी केन्द्र आयतूपारा, बड़े कारली से रीना सरकार को कोविड-19 के दौरान विषम परिस्थितियों में जिले में कुपोषण दूर करने के उद्देश्य से पोषण के क्षेत्र में घर-घर जाकर रेडी टू ईट राशन वितरण, विभागीय योजनाओं में अधिकतम हितग्राहियों को लाभ दिलाने, बच्चों में कुपोषण एवं गर्भवती महिलाओं में एनीमिया को दूर किए जाने हेतु हितग्राहियों के घरों में पोषण वाटिका का निर्माण में सहायता, इत्यादि कार्यों में उनके कार्य के महत्ता को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा उत्कृष्ट कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news