बलौदा बाजार

महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न कराने बिहान योजना से जोडक़र रोजगार उपलब्ध करा रहीं- शकुन्तला
12-Mar-2022 6:10 PM
महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न कराने बिहान योजना से जोडक़र रोजगार उपलब्ध करा रहीं- शकुन्तला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,12 मार्च। 
ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के तहत  तीसरे विकासखंड बिहान मेला ट्रेनिंग सह एक्सपोलजर का आयोजन स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर पलारी में कई गयी। जिसमें महिला स्व सहायता समहू के सदस्यों द्वारा बनाएं गये उत्पादों की रिकार्ड 1 लाख 25 हजार 440 रुपये की बिक्री हुई। जिसमें विकासखंड के लगभग 80 महिला स्व सहायता समूहों ने भाग लिया। कार्यक्रम का का शुभारंभ मुख्यअतिथि  शकुन्तला एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की, मुख्यातिथि ने जनपद पंचायत एवं अन्य विभाग के लगे 108 स्टाल का अवलोकन की एवं सामग्री क्रय की।

इस कार्यक्रम में आस्था क्लस्टर संगठन मुड़पार को बेस्ट क्लस्टर का पुरुस्कार दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित कर  शकुन्तला साहू ने छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं  को बतायी छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न करने के लिए बिहान योजना से जोडक़र रोजगार मूलक कार्य उपलब्ध करा रहीं हैं।

इस योजना ने ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी बदल दी है। साथ ही स्व सहायता समूह के रूप में संगाठित कर उन्हें क्षमतावर्धन आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार प्रदान किया जा रहा है। शुक्रवार को ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को हुनर दिखाने का अवसर मिला। इनके लिए पलारी में मेला का आयोजन किया गया। ताकि समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के बिक्री को और बढ़ावा मिले। उन्हें एक अच्छा मार्केट मिले। उक्त मेले में 4 क्लस्टर समूह द्वारा बनाई गई विभिन्न सामग्रियों की बिक्री सवा लाख से अधिक की रही। चारों कलस्टर में बिहान मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। लोगों ने रसोई उपयोगी सामग्री, सजावटी सामान और बाथरुम में उपयोगी सामग्री खरीदी।

बिहान मेला में अधिकारियों ने कार्यालय में उपयोगी सामग्री की खरीदी की। छत्तीसगढ़ सरकार गोधन न्याय योजना सेवपशुपालको और किसानो की आय में वृद्धि करने के सरकार द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत की गयी है इसके लिए उन्हें हर तरह से फायदा दिया जाता है। अभी हम बात करने जा रहे है छत्तीसगढ़ राज्य की जहां पर राज्य सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की है, इसमें राज्य के पशुपालको को इसका पूरा लाभ दिया जायेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।
इस मौके पर महिला के हौसला अफजाई के लिए नायब तहसील कुणाल पांडेय एवं मयंक अग्रवाल ने हजार हजार रुपए से अधिक के समान खरीदे। उन्हें देखकर उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने भी समान खरीदना प्रारंभ किया।

उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष मनोज आडिल, जिला पंचायत सदस्य सुमित्रा घृतलहरे, जनपद पंचायत सदस्य प्रवीण धुरंधर भूपेंद्र साहू,चरणदास घृत लहरे, नरोत्तम बंजारे जनपद सदस्य तुलसी डेहरिया, विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इसके साथ जनपद पंचायत सीईओ सुरेश कंवर, रोहित कुमार नायक तहसीलदार राममूर्ति दीवान, नायब तहसीलदार कुणाल पांडे, मयंक अग्रवाल सीएमओ, लोकेश कुमार सीएमओ पलारी एडीईओ डीएल पटेल, एस के टंडन मारुति राव घोड़े एवं जिला पंचायत से सहायक परियोजना अधिकारी केके साहू, एनआरएलएम प्रभारी मुरलीकांत यदु, डीपीएम विक्रम सिंह वाईपी ज्योति पटेल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news