बलौदा बाजार

हुड़दंगियों की सूचना तत्काल थाने में दें.., शांति समिति की बैठक में लोगों ने दिए सुझाव
16-Mar-2022 6:11 PM
हुड़दंगियों की सूचना तत्काल थाने में दें.., शांति समिति की बैठक में लोगों ने दिए सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 16 मार्च। स्थानीय थाना परिसर सरसींवा में  होलिकोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

यह बैठक पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तहसीलदार रुपाली मेश्राम की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर थाना प्रभारी राजेश साहू ने उपस्थित जनप्रतिनिधि ,पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, प्रबुद्ध जन, व्यापारियों एवं पत्रकार साथियों से चर्चा कर होली पर्व को शान्ति व सदभावना के साथ मानने के लिए विचार विमर्श किए।

टीआई श्री साहू ने आगामी होली पर्व को लेकर शांति बरतने अपील करते हुए कहा कि त्यौहार को शांति पूर्वक पारंपरिक रूप से मनाएं। इस दौरान किसी तरह से हुड़दंग एवं शरारत कर अन्य लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान ना करें, कहीं भी किसी तरह से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस थाना में इसकी सूचना दें । थाना प्रभारी श्री साहू ने आगे शांति व्यवस्था की दृष्टि से कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि अंचल में शांति ढंग से होलिकोत्सव त्यौहार सम्पन्न हो जिसके लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है।

बैठक में उपस्थित लोगों ने पेट्रोलिंग, शराब पीकर हुड़दंग, तीन सवारी, अनावश्यक  बाजा बजाना , रस्सी से रोड जाम करना चंदा मांगना ,पक्की सडक़ पर होलिका दहन करना, बिजली तार के नीचे होलिका दहन करना ,आयल पेंट लगाने ,आदि पर सुझाव दिए गए । जिस पर थाना प्रभारी श्री साहू द्वारा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

शांति समिति की बैठक मेंगोपाल पांडे रामलाल केसरवानी,दिलीप दुबे,अलग राम साहू,कपुरचंद्र अग्रवाल, पंकज चंद्रा सरसीवा ग्राम पंचायत के सरपंच नीतीश बंजारे , इस्माइल खान , तोषराम साहू , मनीष अग्रवाल,राहुल पांडे ,कोदवा ग्राम पंचायत के सरपंच  लहराम रत्नाकर, रमेश मनहर, मधाईभाटा के उप  सरपंच विनोद रात्रे , हेमंत बंजारे, झुमका ग्राम पंचायत के सरपंच  जगदीश साहू, सन्तोष  साहू , आमिर खान  आदि उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news