बलौदा बाजार

भूपेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है-हितेंद्र
23-Mar-2022 4:21 PM
भूपेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है-हितेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मार्च।
ग्राम सुहेला डिजीटल सदस्यता अभियान के तहत हिरमी में आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर शामिल हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमे भूपेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है। आज छत्तीसगढ़ पूरे देश के माडल के रूप में उभरा है। किसानों को 2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य मिल रहा है जो पूरे देश में कहीं नहीं है। बिजली बिल हाफ, महिला समूह का कर्ज माफ और गोठान योजना के तहत महिला समूह को स्वरोजगार का अवसर मिला है। हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं को बताएं और एक-एक व्यक्ति को डिजिटल सदस्यता अभियान में जोडें़।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता डा अयाज अहमद फारुकी ने कहा कि भूपेश सरकार ने युवाओं को गांव विकास में सहभागी बनाने के लिए राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तहत 18 से 40 वर्ष के युवाओं को जोडऩे की योजना बनाई है, जिसके तहत उन्हें गांव विकास के लिए सालाना 1लाख रूपया चार किस्त में देने का प्रावधान किया है। आज छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और अपनी संस्कृति को पुनर्जीवित किया है। कार्यक्रम को कमलेश जायसवाल, गंभीर ठाकुर, दुष्यंत जोशी, पंच निर्मला प्रजापति ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला सह महामंत्री रवि अनंत और आभार प्रदर्शन सरपंच कामता फेकर ने किया। कार्यक्रम में पींटू वर्मा, लखन साहू, सीता राम जायसवाल, माखन साहू, धर्मिन ध्रुव, गरिबीन ध्रुव, भुवन सिन्हा, खेलावन साहू, ढेलु देवांगन, मुनिराम वर्मा, बैशाखू बंजारे, गिरधर साहू सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news