बलौदा बाजार

भागवत कथा सुनने पहुंचीं शकुंतला
29-Mar-2022 3:26 PM
भागवत कथा सुनने पहुंचीं शकुंतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 29 मार्च।
बलौदाबाजार विकासखंड अन्तर्गत मुंडा में जनपद सदस्य कोमल प्रसाद वर्मा के घर एवं जामडीह में सरपंच मोंगरा बाई जीवराखन वर्मा के घर श्रीमद्भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रविवार को संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला साहू कथा श्रवण करने पहुँची। उन्होंने श्रीमद भागवत को श्रीफल भेंटकर कथाब्यास पर विराजमान महाराज का पुष्पमाला भेंट कर व चरण छूकर आशीर्वाद लिया।महाराज जी ने अध्यात्म व सत्संग के माध्यम से ईश्वर प्राप्ति व मोक्ष प्राप्ति का मार्ग बताया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं।
भागवत कथा का ज्ञान सभी लोग अपने जीवन मे धारण करे । सभी लोग आपस मे प्रेम सद्भाव व शांति से रहे जिससे जीवन आनंदमय व मंगलमय हो जाएगा और यह तभी संभव है जब कथा की सिख को हम अपने दैनिक जीवन मे शामिल करेंगे।  

कथा का श्रवण अनेक बुराइयों व अज्ञानता को दूर करता है इसलिए  इस तरह का धार्मिक आयोजन प्रत्येक गांव में होते रहने चाहिये जिससे गांव में समृद्धि व खुशहाली आती है।उन्होंने भागवत कथा आयोजित करने पर यजमान कोमल वर्मा, जीवराखन वर्मा तथा मुंडा व जामडीह के समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी व कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर धन्यवाद प्रकट किया।

इस अवसर पर शकुंतला साहू के साथ परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य, आर्यन शुक्ला जनपद सदस्य बलौदाबाजार, ललिता यदु जनपद सदस्य, देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस बलौदाबाजार, मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस लवन, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस लवन,वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच खैन्दा,अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, रूपचंद मनहरे उपसरपंच कोलिहा, ओमप्रकाश प्रभुवा, लालाराम वर्मा, धन्नु जांगड़े, अजय बारवे, त्रिभुवन वर्मा, पूर्णिमा देवी वर्मा, अरूज़ वर्मा, संगीता वर्मा, सिमा वर्मा, भरत लाल वर्मा, बंश राम वर्मा, लखन वर्मा, देशमुख वर्मा, हेमंत वर्मा उपसरपंच, जागेश वर्मा, जीवन वर्मा, दिलीप वर्मा एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news