बलौदा बाजार

सडक़ बदहाल, आवागमन में परेशानी
29-Mar-2022 5:18 PM
सडक़ बदहाल, आवागमन में परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 मार्च।
कभी अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र की जीवन रेखा कहलाने वाला पडक़ीडीह, रवेली, रावन मार्ग इन दिनों लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार व संयंत्र प्रबंधन की उपेक्षा के चलते अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है करीब 8-10 किलोमीटर लंबा मार्ग इतना जर्जर हो चुका है कि आवागमन में लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार से लगातार सडक़ निर्माण की मांग कर रहे हैं परंतु विभाग केअधिकारी निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कह कर साफ साफ अपना पल्ला झाड़ रहे हैं गौरतलब है कि पूर्व में सडक़ का उपयोग अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र जवान जाने वाली भारी वाहनों द्वारा अधिकता से किया था इस दौरान संयंत्र प्रबंधन द्वारा सडक़ की मरम्मत का कार्य भी कराया जाता था बाद में संयंत्र की स्वयं की रेल लाइन प्रारंभ होने के बाद सडक़ को यथा स्थिति में छोड़ दिया गया वर्तमान में मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं इस में आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं अभी भी संयंत्र पहुंचने वाले युवा कैप्सूल वाहन कच्चा माल व उत्पादित सीमेंट का परिवहन इसी मार्ग से कर रहे हैं इसके चलते छोटे वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं बारिश के दौरान तो स्थिति और भी अधिक विकट हो जाती है संयंत्र के प्रमुख अधिकारी रोज यहां से गुजरते हैं रावन स्थित संयंत्र के प्रमुख अधिकारी प्रतिदिन राजस्व अथवा न्यायालय संबंधी कार्य हेतु इसी मार्ग का उपयोग कर जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंच जाते हैं।

इसके बावजूद जनहित में सडक़ के मरम्मत की और प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार के आला अधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों से ग्रामीणों द्वारा सडक़ निर्माण की मांग लगातार की जा रही है इसके बावजूद सडक़ की मरम्मत अथवा नव निर्माण की दिशा में प्रबंधन व लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार अत्यधिक उदासीन बने हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news