बस्तर

केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, जगदलपुर-रायपुर मार्ग फोरलेन निर्माण की रखी मांग
29-Mar-2022 10:00 PM
केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, जगदलपुर-रायपुर मार्ग फोरलेन निर्माण की रखी मांग

जगदलपुर-सुकमा मार्ग चौड़ीकरण व भारतमाला परियोजना में बस्तर से जुड़ी सडक़ों को शामिल करने अनुरोध
रेलमंत्री से भी मिलेंगे बस्तर के भाजपा नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 मार्च।
बस्तर के सर्वांगीण विकास के संकल्प को सिद्ध करने दिल्ली गये भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल ने आज केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और बस्तर अंचल में सडक़ सुविधाओं के विस्तार के लिये पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की अगवाई में माँग पत्र भी सौंपा।

बस्तर के भाजपा नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लम्बी चर्चा कर जगदलपुर-रायपुर राष्ट्रीय  राजमार्ग क्रमांक 30 के फोरलेन निर्माण को अत्यंत आवश्यक बताया एवं भारत माला परियोजना में बस्तर से जुडऩे वाली सडक़ों को भी शामिल करने का अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने अविलंब अधिकारियों को निर्देश दिये है और भाजपा प्रतिनिधि मण्डल को इस दिशा में शीघ्रता से कार्य आश्वस्त किया है।

भाजपा प्रतिनिधि मण्डल में कांकेर सांसद मोहन मण्डावी, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, रायपुर सांसद सुनील सोनी, बिलासपुर सांसद अरूण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, सांसद गुहाराम अजगले, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, पूर्व मंत्री लता ऊसेण्डी, महेश गागडा़, डॉ.सुभाऊ कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी, कमलचंद भंजदेव, बैदूराम कश्यप, अनिता नेताम, बाबुल नाग, दिलीप कुशवाहा आदि शामिल थे। भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल बस्तर के विकास का रोडमैप लेकर सोमवार को दिल्ली रवाना हुआ था, जहाँ बस्तर अंचल के बेहतर विकास के लिये बस्तर के भाजपा नेता दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से सीधे भेंट कर रहे हैं। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भाजपा प्रतिनिधि मण्डल आज देर शाम मुलाकात करेगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने फोन पर बताया कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सार्थक भेंट हुई, लंबी चर्चा में उन्होंने बस्तर में सडक़ मार्ग को बेहतर बनाने व विकास के हर पहलुओं को विस्तार से सुना और यथाशीघ्र इस दिशा में कदम बढ़ाने आश्वास्त भी किया है। उन्हें सौंपे गये माँग पत्र में रायपुर से जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का फोरलेन निर्माण करने, जगदलपुर से सुकमा मार्ग में दरभा व झीरम घाटी में सडक़ चौडीक़रण व मरम्मत कार्य स्वीकृत करने एवं भारतमाला परियोजना में बस्तर से जुडऩे वाली सडक़ों को भी शामिल करने का अनुरोध किया गया है। जिससे बस्तर में बेहतर सडक़ सुविधा मिलने से विकास के कार्यों को तीव्र गति मिल सकेगी।
 
श्री मण्डावी ने बताया कि बस्तर की रेल सेवाओं में वृद्धि के लिये केन्द्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव से देर शाम भाजपा प्रतिनिधि मण्डल मिलेगा। इसके साथ ही अन्य संबधित केन्द्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात के लिये समय लिया गया है।बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिये भाजपा संकल्पित है और इस दिशा में केन्द्र सरकार से सहयोग लेकर उन्हें कार्य रुप देने अथक प्रयास किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news