बस्तर

विधायक का दो दिवसीय दौरा, कई आयोजनों में हुए शामिल
29-Mar-2022 10:13 PM
विधायक का दो दिवसीय दौरा, कई आयोजनों में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 29 मार्च।
बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक दो दिवसीय दौरे पर आये थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण, क्रिकेट खेल का समापन किया एवं क्षेत्र की जनता की समस्या का निराकरण व अधिकारियों को जनता के निराकरण करने का निर्देश दिए।

विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी दो दिवसीय दौरे पर आये। सर्वप्रथम कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान में भाग लिया एवं सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए प्रोत्साहित किया। दूर- दराज से आये ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु हुए और निराकरण का आश्वासन दिया। दूर- दराज से आये ग्रामीणों की समस्याओं को तत्काल दूर करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।

कृष्णा पामभोई क्रिकेट कल्ब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट खेल के समापन पर विजेता टीम को पुरस्कृत किया। विधायक ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा- मैं भी एक क्रिकेट का खिलाड़ी रहा हूँ। आज भी आप लोगों को खेलते देखते हुए मुझे भी अपने दौर के दिन याद आ जाता है। गत अंतरराज्यीय क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया था, इस वर्ष किसी कारणवश नहीं किया गया।

दूसरे दिन सुबह से लोगों से मिलना जुलना शुरू हुआ। नगर पंचायत के पार्षदों से नगर की समस्याओं की जानकारी ली। नगर के विकास संबंधित योजना पर चर्चा की. कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ बैठक की। विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से कई मसले पर विचार विमर्श किया, तत्पश्चात नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी शिवराम पनकंटीवार के नवीन श्री सर्व मंगला किराना, डेयरी एंड डेलीनिड्स का फीता काटकर शुभारंभ किया।

विधायक मण्डावी ने क्रिकेट खेल मैदान को चौड़ीकरण के योजना का निर्देश दिए, जो योजना गत वर्ष अंतरराज्यीय क्रिकेट खेल समापन के समय आबकारी मंत्री कवासी लखमा और विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने घोषणा की थी। सामुदायिक भवन में निर्माणाधीन का जायजा लिया और प्रथम एवं द्वितीय तल को लॉज में रुप परिवर्तन का निर्णय लिया है। नवीन अंतरराज्यीय बस स्टैंड के निर्माण के लिए भूमि में आने वाले खामी को दूर करने के लिए उच्च अधिकारियों से बात किया और कार्य को धरातल पर शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया।

विधायक मण्डावी ने मद्देड़ में पन्द्रह ग्राम पंचायत के लिए पानी टैंकर वितरण किया गया। ग्राम पंचायत- संगम पल्ली, पामगल, कोत्तपल्लि, मद्देड़, अंगमपल्ली, केसईगुड़ा, गोरला, दम्पाया, सण्डरापल्ली, पेगड़ापल्ली, चेरपल्ली, वंगापल्ली, तमलापल्ली, उस्कालेड़ और मिनकापल्ली।

इस कार्यक्रम में जिला- ब्लॉक कांग्रेस -अध्यक्ष लालू राठौर-रमेश पामभोई, जिपं सदस्य- सरिता चापा- बसंतराव ताटी, जनपद उपाध्यक्ष- मिच्चा मुतैया, सांसद व विधायक प्रतिनिधि- गौतम कामेश्वर- सुरेन्द्र चापा,  सरपंच- चिनक्का मड़े, नपं अध्यक्ष- उपाध्यक्ष रिंकी कोरम- संतोष बोरे, पार्षद अरुण वासम, विजार खान एवं युवा कांग्रेस के सदस्य प्रशांत ताटी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news