बलौदा बाजार

घर में घुसकर लूटपाट, फरार आरोपी गिरफ्तार
30-Mar-2022 6:49 PM
  घर में घुसकर लूटपाट, फरार आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 मार्च। घर में घुसकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी गणेश चौहान ऊर्फ समीर चौहान (25) निवासी खैरवानी, पोस्ट सुहागपुर, थाना उरगा जिला कोरबा को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर 2021 को संतोष कौशल पिता सकालू कौसल (32) निवासी भाठागांव, थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 दिसंबर 2021 को रात्रि एक बजे कुछ लोग उनके कमरे के दरवाजे को डंडे से पीटकर उसे जगाया। बाहर आया तो एक व्यक्ति ने देशी कट्टा दिखाया और दो लोगों ने उसकी बहन गीतिका के गला में कट्टा कट्टा व चाकू अड़ा दिया। वहीं दो लोग दरवाजा के बाहर खड़े थे। जैसे ही दरवाजा खोला सभी कमरा अंदर घुस गए और उनकी पत्नी अंजू के गले के मंगलसूत्र को लूट लिए। गाली-गलौज करते हुए आलमारी की चाबी मांगकर लाखों रुपये नकदी व सोने का 2 मंगलसूत्र, एक चांदी का करधन, एक चांदी का लाकेट, एक जोड़ी सोने का झुमका तथा 7 सोने की पत्ती (लाकेट) एक तोला , 3 जोड़ी बिछिया, दो चांदी की अंगूठी को लूटकर फरार हो गए। साथ ही चार मोबाइल, सीसीटीवी के सीवीआर को अपने साथ ले गए। आरोपितों ने मुझे, मेरी पत्नी और बहन को अंदर बंद कर दिये थे।

पुलिस ने आरोपियों में पप्पू चौहान को शामिल होने की आशंका पर उसका मोबाइल जब्त किया था जो उस समय भाठागांव में मौजूद होना पाया गया।

पप्पू का आकाश सोनवानी के साथ लगातार बातचीत होना पाये जाने पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर चंद्रपुर में संदेही पप्पू महंत, आकाश सोनवानी, दीपक साहू, अमल चौहान, ओमप्राकाश लकड़ा को पकड़ा गया था। पूछताछ में इनसे घटना में उपयोग किए गए बोलेरो, एक काले रंग एयर पिस्टल, एक चापड़ा, एक लोहे की चाकू, एक स्टील की चाकू एवं नगदी 140000 रुपये जब्त किया गया था। वहीं एक आरोपित जिया चौहान को ग्राम धनगार में हिरासत में लेकर उनसे लूट के एक जोड़ी झुमका, 2 सोने का मंगल सूत्र, 7 नग सोने की पत्ती वाला माला, एक चांदी का करधन, 1 चांदी की चाबी रिंग, 5 चांदी की बिछिया को भी बरामद किया गया। इन सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। वहीं आरोपित समीर चौहान फरार था।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news