बस्तर

बस्तर आएंगे रेल मंत्री, जल्द शुरू होगा रावघाट-जगदलपुर रेल लाईन का काम
30-Mar-2022 10:13 PM
बस्तर आएंगे रेल मंत्री, जल्द शुरू होगा रावघाट-जगदलपुर रेल लाईन का काम

   भाजपा बस्तर विकास के लिए संकल्पित-दिनेश कश्यप   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 मार्च।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द बस्तर प्रवास पर आएंगे और प्रस्तावित रावघाट-जगदलपुर रेललाईन के निर्माण की दिशा में शीघ्र काम आरंभ होगा।

बस्तर के विकास का रोडमैप लेकर दिल्ली गये भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार की रात्रि केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की अगुवाई में बस्तर में रेल सेवाओं का विस्तार करने बिंदुवार चर्चा की, जिसमें प्रस्तावित रावघाट-जगदलपुर रेल लाईन को प्राथमिकता देते हुए तत्काल स्वीकृति प्रदान कर कार्य आरंभ करने अनुरोध किया। साथ ही अन्य रेल सुविधाओं के लिये माँग पत्र भी केन्द्रीय रेल मंत्री को सौंपा। रेल मंत्री श्री वैष्णव ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल से जल्द ही बस्तर प्रवास पर आने व रावघाट-जगदलपुर रेल लाईन सहित अन्य रेल सुविधाओं पर शीघ्रताशीघ्र निर्णय कर कार्य शुरू करने आश्वस्त किया है।

बस्तर को बेहतर बनाने का संकल्प लेकर बस्तर के आला भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल विगत तीन दिनों से दिल्ली प्रवास पर है और बस्तर के विकास के लिये  केन्द्रीय मंत्रियों से सीधे मुलाकात कर रहा है। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर के भाजपा नेताओं ने सार्थक भेंट मंगलवार को की थी।

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने फोन पर बताया कि केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सकारात्मक भेंट हुई है। भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने बस्तर के तीव्र विकास के लिये रेल सुविधाओं के विस्तार को अत्यंत आवश्यक बताया, जिसे स्वीकारते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री ने जल्द बस्तर प्रवास पर आने सहमति दी है। साथ ही प्रस्तावित रावघाट-जगदलपुर रेल लाईन निर्माण की दिशा में शीघ्र कार्य करने आश्वास्त किया है।

केन्द्रीय रेल मंत्री को सौंपे गये माँग पत्र में रावघाट रेललाईन सहित जगदलपुर-विशाखापट्नम नाईट एक्सप्रेस का नियमित परिचालन किये जाने एवं कोराना काल के समय से बंद की गयी दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस का समय परिवर्तित कर रात्रि कालीन परिचालन शुरू करने माँग की गयी है। इसके अलावा नवीन विशाखापट्नम-किरंदुल एक्सप्रेस को दंतेवाडा़ बीजापुर मैंचरियल महाराष्ट्र लाईन को स्वीकृति देने आग्रह किया गया है। रेल मंत्री ने सभी माँगों को अविलंब पूर्ण करने हामी भरी है और रेल्वे अधिकारियों को इस बाबत् निर्देश भी दिये हैं।

केन्द्रीय रेल मंत्री से मिलने गये भाजपा प्रतिनिधि मंडल में कांकेर सांसद मोहन मण्डावी, बिलासपुर सांसद अरूण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, रायपुर सांसद सुनील सोनी, सांसद गुहाराम अजगले, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, पूर्व मंत्री लता उसेण्डी, महेश गागडा़, डॉ.सुभाऊ कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, श्रीनिवासराव मद्दी, बैदूराम कश्यप, कमलचंद भंजदेव, अनिता नेताम, बाबुल नाग, दिलीप कुशवाहा आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news