दन्तेवाड़ा

स्कूली बच्चों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
11-Apr-2022 10:17 PM
स्कूली बच्चों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 11 अप्रैल। जिले के विकासखंड गीदम अंतर्गत कारली ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान हेतु पीरामल फाउंडेशन की गांधी फैलो शालिका पवार के सहयोग से जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ कारली सरपंच उमेश कश्यप, सचिव दीपक चंद्राकर, संकुल स्त्रोत समन्वयक  दीपक शास्त्री एवं समस्त शिक्षकों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी जनभागीदारी दिखाई।

रैली में स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टरों और स्वच्छता नारो के जरिए लोगों से गांव एवं अपने पारा, मुहल्ले को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने की अपील की। साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने साफ-सफाई को लेकर अपने कर्तव्य के प्रति आमजनों को भी जागरूक किया और बच्चों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी इस अभियान में आगे आने एवं कारली ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की, जिससे आस पास के  क्षेत्र और शालाओं को साफ और सुंदर बनाया जा सकें। स्वच्छता के संदर्भ में इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य, गांव में साफ-सफाई और स्वच्छता को प्राथमिकता देना व ग्रामवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाना और गांव को कैसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है, इस पर जानकारी दी गई। लोगों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

प्रभात फेरी के माध्यम से बच्चों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने ’’प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ’’, ’’चलो सभी मिलकर एक आदत डालें, कचरे को कूड़ेदान में ही डालें’’ इस प्रकार के नारे लगाकर पारा के लोगो को जागरूक किया। कारली ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक शालाओं और माध्यमिक शालाओं के लगभग 340 छात्र-छात्राओं ने इस स्वच्छता अभियान में सहभागिता दर्शायी। इस स्वच्छता अभियान में स्कूली छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वच्छता संबंधित जागरूकता रैली को सफल बनाया।
गीदम खंड शिक्षा अधिकारी रफीक शेख एवं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम ने रैली में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया और इस पहल की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news