दन्तेवाड़ा

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में लाएं तेजी-सीईओ
12-Apr-2022 9:13 PM
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में लाएं तेजी-सीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 अप्रैल।
जिला कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत आकाश छिकारा की अगुवाई में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी दिनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संभावित प्रवास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों से मंगाई गई जानकारी की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में उच्च कार्यालय से प्राप्त आवेदनों, सम्पर्क कार्यक्रम एवं पूना माडक़ाल के लंबित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की गई। राजस्व अमलो को आगामी माह में संभावित लोक अदालत के आयोजन हेतु अभी से तैयारी किए जाने के निर्देश दिए गए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा ने जिले में किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने की धीमी गति पर रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पूरे संभाग में सबसे कम कार्य किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर जिले में हुआ है। इस कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने नदी पार की पंचायतों में विभिन्न विभागों को शिविर लगाए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में विगत दिनों गौठान पहुंच कार्यक्रम हेतु पहुंचे नोडल अधिकारियों से जिले में गौठानों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। गौठान संचालन एवं आजीविका गतिविधियों की जानकारी से नोडल अधिकारियों ने अवगत कराया।

समीक्षा के दौरान गौठानों में गोबर खरीदी की मात्रा, गोबर खरीदी भुगतान, केंचुओं की उपलब्धता, गौठानों में चारा, पानी की उपलब्धता, बिजली, पशुओं की संख्या, आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं जिन गौठानों में व्यवस्था दुरुस्त नही हैै,वहां इसे व्यवस्थित करें जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में उपसंचालक कृषि विभाग को निर्देश दिए गए कि वे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को नियमित गौठान भ्रमण हेतु आदेशित करें। बैठक में अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news