दन्तेवाड़ा

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू, कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
14-Apr-2022 9:22 PM
राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू, कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 14 अप्रैल।
गुुरुवार को सीआईएसएफ इकाई बीआईओएम किरंदुल में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरूआत की गई। सीआईएसएफ ईकाई किरन्दुल के द्वारा चलाई जा रही इस वर्ष की थीम है- अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ाएं। अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान अनेक अग्नि सुरक्षा व सतर्कता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

आज उन सभी अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने 14 अप्रैल 1944 की अग्नि दुर्घटना में तथा उसके बाद के वर्षों में हुई अग्नि दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह को अधिक प्रभावी बनाने व आम नागरिको को अग्नि जनित दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सीआईएसएफ अग्निशमन शाखा  द्वारा पम्पलेट व बुकलेट तैयार किए गए हंै जो कि इस सप्ताह के दौरान जगह जगह पर लोगों में वितरित किए जाएंगे, अग्नि सुरक्षा से संबंधित  पम्पलेट व बैनर का अनावरण इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

इस दौरान महाप्रबंधक एस.बी सिंह उपमहाप्रबंधक (पर्सनल) बी.के माधव  सीएमओ प्रोजेक्ट हॉस्पिटल एम वी लाल,    प्रिंसीपल बीआईओपी स्कूल ए. विश्वास, कमांडेंट सीआईएसएफ  मनमोहन सिंह यादव, उपकमांडेंट विक्रम सहारण, पंकज पांडे  (प्रभारी सीआईएसएफ विजिलेंस) गौरव यादव प्रभारी अग्नि शमन आदि मौजूद थे।

ज्ञात हो कि 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह के विक्टोरिया डाकयार्ड में एक भीषण अग्निदुर्घटना हुई थी, जिस पर काबू पानेे के दौरान 68 अग्निशमन कर्मचारियों एवं 150 सिविल नागरिकों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन बहादुर अग्निशमन कर्मचारियों एवं नागरिकों की शहादत को हमेशा याद रखने के लिए एवं उन्हे सम्मान व श्रध्दांजलि देने हेतु सन 1963 में भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि हर वर्ष 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाए तथा अग्निशमन जागरूकता हेतु जनसाधारण को अग्निजनित दुर्घटनाओं से होने वाले खतरों व बचाव की जानकारी दी जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news