राजनांदगांव

पांडादाह में श्रीराम कथा 23 से
21-Apr-2022 2:58 PM
पांडादाह में श्रीराम कथा 23 से

रानी सूर्यमुखी देवी की स्मृति में राजगामी संपदा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल।
राजगामी संपदा 23 से 29 अपै्रल तक पांडादाह में श्रीराम कथा समागम कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। रानी सूर्यमुखी देवी की स्मृति में राजगामी की ओर से हो रहे इस आयोजन में पं. कुलदीप महाराज कथावाचक होंगे। वहीं समारोह के दौरान अलग-अलग तारीख में लोक गायिका ममता चंद्राकर और कविता वासनिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी।

गुरुवार को संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने अपने सदस्यों मिहिर झा और गोवर्धन देशमुख की उपस्थिति में पत्रकारवार्ता में बताया कि  23 अप्रैल से शुरू होकर 29 अप्रैल तक पांडादाह में  श्रीराम कथा समागम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रोज दोपहर 3 बजे से संध्या 7.30 बजे तक सुमधुर रामकथा भक्तों को प्रवचनकर्ता सुनाएंगे।

23 अप्रैल शनिवार को लोक गायिका ममता चंद्राकर द्वारा निर्देशित चिन्हारी कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 8 बजे शुरू होगा। मंगलवार 26 अप्रैल को अनुराग धारा का आयोजन किया गया है। जिसमें कार्यक्रम की प्रस्तुति लोक गायिका कविता वासनिक देंगी।
कार्यक्रम के संयोजक मिहिर झा होंगे। कथा स्थल पांडादाह के हाईस्कूल मैदान में चयनित किया गया है। राजगामी संपदा समिति की ओर से धर्मप्रेमियों से आयोजन में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news