राजनांदगांव

नेशनल लोक अदालत 14 को, तैयारी बैठक
21-Apr-2022 3:09 PM
नेशनल लोक अदालत 14 को, तैयारी बैठक

राजनांदगांव, 21 अप्रैल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के योजना अनुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन अगले माह 14 मई को किया जाएगा। लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य मामलों का निराकरण बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में किया जाना है। लोक अदालत में आपराधिक, दीवानी, बैंक एवं बिजली से संबंधित मामले, निष्पादन मामले, पारिवारिक प्रकरण तथा बैंक से संबंधित ऐसे मामले जो अभी न्यायालय में पेश नहीं हुए हैं, उनका भी निराकरण किया जाता है।

जिला न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप ने बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं को मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में राजीनामा किए जाने के संबंध में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं को निराकरण करने, प्रकरण के आवेदकों के साथ अधिवक्ताओं की प्री-सीटिंग आयोजित कर अधिक से अधिक मामलों को चिंहाकित करते राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारा करने निर्देश दिए। बैठक में बीमा कंपनी एवं आवेदकगण के अधिवक्तागण के मध्य कई प्रकरणों के निराकरण पर सहमति दी गई।

नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने आम नागरिकों से अपने राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराकर सुलभ, शीघ्र एवं त्वरित न्याय पाकर अपने मामले का निराकरण कराने की अपील की गई है।
इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  दीपक कुमार गुप्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) अभिषेक शर्मा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवाशीष ठाकुर, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष केके सिंह, वरिष्ठ अधिवक्तागण एचबी गाजी, एलडी हिरवानी,  मनोज चौधरी, राजेन्द्र कुमार शर्मा, विकास शुक्ला, धमेन्द्र कुमार जैन, पंकज खनूजा, अरूण कुमार अनोखे, वीरेन्द्र मेश्राम एवं जितेन्द्र यादव, चंद्रप्रकाश शर्मा अधिवक्तागण एवं बीमा कंपनी से टीएस नेताम, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, सी. टोप्पो, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news