राजनांदगांव

बेहतर सडक़ होने से जिले को मिलेगी नई ऊंचाई-गीता
27-Apr-2022 4:46 PM
बेहतर सडक़ होने से जिले को मिलेगी नई ऊंचाई-गीता

राजनांदगांव, 27 अप्रैल। भारतमाला परियोजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले को इकोनामिक कारिडोर राज्य मार्ग का उन्नयन एवं सडक़ चौड़ीकरण की स्वीकृति के लिए सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री को राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने पत्र लिखकर उक्त कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने का मांग पत्र सौंपा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने सडक़ निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य की स्वीकृति दिलाने  राजनांदगांव से दल्लीराजहरा मार्ग लगभग 80 किलोमीटर  राज्यमार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं सडक़ चौड़ीकरण, इसी तरह से राजनांदगांव से मोहला-मानपुर मार्ग 120 किलोमीटर राज्य मार्ग सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, राजनांदगांव से खैरागढ़ मार्ग लगभग दूरी लगभग 50 किलोमीटर  राज्यमार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, कुमरदा से कल्लूबंजारी मार्ग दूरी 30 किलोमीटर मार्ग का उन्नयन सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, सीताकसा से अरसीटोला मार्ग लगभग 20 किलोमीटर मार्ग का उन्नयन सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण,  गैदाटोला  से पाटन वासडी मार्ग 60 किलोमीटर मार्ग का उन्नयन सुदृढ़ीकरण चौड़ीकरण, मोहला से पाटनवासडी मार्ग 30 किलोमीटर मार्ग का उन्नयन सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, मानपुर  से सीतागांव पखांजूर मार्ग 40 किलोमीटर मार्ग का उन्नयन, सुदृढ़ीकरण एवं  चौड़ीकरण, मानपुर से सीतागांव मार्ग 50 किलोमीटर मार्ग का उन्नयन सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण करने उक्त मार्गों के निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news