बस्तर

चलती ऑटो में हुक फंसाकर की थी चोरी, 3 गिरफ्तार
28-Apr-2022 10:28 PM
चलती ऑटो में हुक फंसाकर की थी चोरी, 3 गिरफ्तार

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 अप्रैल। चलती ऑटो में हुक फंसाकर सामान चोरी करने वाले 3 आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 पीपा रिफाईन तेल एवं मोटर सायकल बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार 24 अप्रैल की दोपहर करीब 1:40 बजे बाईक सवार 3 अज्ञात चोरों के द्वारा चलती आटो वाहन क्रमांक-सीजी 17 केएम 7162 से 2 टिना सोयाबीन रिफाईन तेल कीमती 5,000/-रूपये चोरी कर लिया गया था। उक्त घटना पर प्रार्थिया विवेक कुमार पारख की  रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम की पता तलाश की जा रही थी।

शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों एवं क्षेत्र के लोगों के गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी। पतासाजी में संदेह के आधार पर 3 संदिग्ध की पहचान कर पकड़ा गया।

पूछताछ में सनीश यादव उर्फ सन्नी (23), ईश्वर तंती उर्फ पप्पु (23)एवं दिलिप रावट (23) तीनों निवासी नयामुण्डा जगदलपुर के द्वारा गोल बाजार मेनरोड में चलती हुई ऑटो में हुक फंसाकर 2 टिना सोयाबीन रिफाईन तेल को चोरी करना स्वीकार किया गया है। तीनों आरोपियों से संपत्ति बरामद कर जब्त किया गया है एवं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news