राजनांदगांव

कलेक्टर-आयुक्त ने किया विशेष रूम का उद्घाटन
29-Apr-2022 3:36 PM
कलेक्टर-आयुक्त ने किया विशेष रूम का उद्घाटन

अत्याधुनिक मशीनों का किया अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
राजनांदगांव जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मैदान एवं विकेट निर्माण के लिए बीसीसीआई एवं छग स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा जिला क्रिकेट एसोसिएशन को प्रदत्त की गई। कई अत्याधुनिक मशीनों का अवलोकन भी किया गया। इन महंगी एवं महत्वपूर्ण मशीनों को सुरक्षित रखने एसोसिएशन द्वारा बनाए गए विशेष रूम का उद्घाटन कलेक्टर एवं आयुक्त द्वारा किया गया। लगभग 100 बच्चों द्वारा पूर्णत: नियुक्त आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर की सुविधाओं को देखकर अधिकारियों द्वारा एसोसिएशन की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने उपस्थित क्रिकेट प्रशिक्षकों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने इंडिया टीम के लिए विशेष कैम्प में चयनित दीपक यादव का सम्मान भी किया। एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी ने कलेक्टर सिन्हा द्वारा दिए गए सहयोग एवं खेल के प्रति उनकी इच्छा की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने खिलाडिय़ों को और अच्छा खेलने एवं कर्मठता, जुनून से डटे रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा प्रदत्त ऐसी शानदार व्यवस्था का महत्व भी खिलाडिय़ों को बताया।
कलेक्टर ने अपने संबोधन में मैदान निर्माण को लेकर अपनी तैयारियों का जिक्र किया। कलेक्टर ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं खिलाडिय़ों को भरोसा दिलाया कि आने वाले 3 माह में मैदान को वापस अपने ख्यातिनुरूप बनाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगस्त, सितम्बर पश्चात यह मैदान रणजी ट्रॉफी, आईपीएल एवं अन्य स्पर्धाओं के लिए बिल्कुल ही तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन छोटे-छोटे बच्चों को इसी तरह मैदान एवं खेल से जोडक़र ही वर्तमान में जारी चिंतनीय बुराईयों से दूर रखा जा सकता है।

रणविजय का सम्मान
इस अवसर पर स्टेडियम प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंग का सम्मान कर उनकी खेल भावना एवं प्रयासों के लिए विशेष धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस अवसर पर छग स्टेट क्रिकेट के पदाधिकारी अजय पांडे, एसोसिएशन के कोषााध्यक्ष दिनेश जैन, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया, सह-सचिव दुर्गेश शुक्ला, सीएस मौर्यवी, अजय तिवारी, रिषभ बाफना, विकास जैन, अभिषेक नाहटा, रोहित पारख, अनिश राठौड, संजय ठाकुर, विकास अग्रवाल, सुजीत द्विवेदी, मनोज तिवारी, तीरथ गोस्वामी एवं हिमांशु यादव समेत अन्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news