राजनांदगांव

कन्या परिसर से पुरूष शिक्षकों को हटाने की मांग हुई तेज
30-Apr-2022 4:23 PM
कन्या परिसर से पुरूष शिक्षकों को हटाने की मांग हुई तेज

भाजयुमो-अभाविप ने सीएम व शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 30 अप्रैल।
अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं के शैक्षणिक विकास के लिए प्रारंभ की गई शासकीय कन्या शिक्षा परिसर से अब पुरूष शिक्षकों को हटाने की मांग उठने लगी है। भाजयुमो व एबीवीपी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री व स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आदिवासी बालाओं के हितार्थ प्रारंभ की गई कन्या परिसर में महिला शिाकों को ही पदस्थ करने की मांग की है।

कन्या शिक्षा परिसर में एक छात्रा के साथ शाला  के प्रधान पाठक द्वारा दुष्कृत्य किए जाने की घटना के बाद कन्या शिक्षा परिसर में पदस्थ पुरूष शिक्षकों को हटाने की मांग तेज हो गई है। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष द्विवेदी व भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कोषाध्यक्ष तथा अभाविप के छात्र नेताओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आवासीय संस्था कन्या शिक्षा परिसर में पदस्थ पुरूष शिक्षकों को हटाने की मांग की है।

छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि यहां छात्राओं के साथ पहले भी शिक्षकों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की घटना प्रकाश में आया है, लेकिन हर बार पालिटिक्ल  प्रेशर, अधिकारियों के संरक्षण, लेन-देन व संस्था की बदनमी का भय का हवाला देकर छेड़छाड़ की घटना को स्कूल में ही दबा दिया गया। यदि इन मामलों में पहले ही यदि शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हो गई होती तो इस आवासीय संस्था में 12 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कृत्य किए जाने की घटना नहीं होती।

पुरूष शिक्षकों को हटााने की मांग
भाजयुमो व एबीवीपी के पदाधिकारियों ने आवासीय संस्था कन्या शिक्षा परिसर ही नहीं, बल्कि अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर, छुरिया सहित जिलेभर में संचालित कन्या आश्रम शालाओं व कन्या छात्रावासों में पदस्थ पुरूष शिक्षक व पुरूष छात्रावास अधीक्षकों को तत्काल हटाने की मांग की है। तहसीलदार अंबर गुप्ता ने कहा कि आवासीय संस्था कन्या शिक्षा परिसर व कन्या आश्रम शालाओं व कन्या छात्रावासों से पुरूष शिक्षक व अधीक्षकों को हटाने के लिए भाजयुमो ने सीएम के नाम पर ज्ञापन सौंपा है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news