रायगढ़

खैरपुर में कोतरारोड़ पुलिस ने लगाया जन चैपाल
10-May-2022 2:58 PM
खैरपुर में कोतरारोड़ पुलिस ने लगाया जन चैपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ, 10 मई। 
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर प्रभात कुमार (आईपीएस) थाना प्रभारी कोतरारोड़ द्वारा थाने के विवेचकों को प्रतिदिन थानाक्षेत्र के गांवों में पुलिस जन चैपाल लगाने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में आज को ग्राम खैरपुर में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा जन चैपाल लगाया गया। प्रधान आरक्षक जयसिंह स्वादु द्वारा उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए वर्तमान में साइबर ठगों के अलग-अलग हथकंडों को बताया गया कि कैसे रिवार्ड, कैशबैक का लालच देकर फोन कॉल, एसएमएस, ईमेल जैसी टेक्नोलॉजी की मदद से साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है।

प्रधान आरक्षक द्वारा ऐसे कॉल का जवाब न देकर सावधानी बरतनें बताये। वे बताये कि बैंक कभी ज्ञल्ब् या ।ज्ड अपडेड को लेकर कॉल नहीं करती ओटीपी नहीं मांगती। किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधे बैंक जाकर अपनी समस्या बतायें। उनके लोगों को यातायात नियमों का पालन करने तथा मारपीट अथवा अन्य किसी प्रकार से पुलिस सहायता के लिये डॉयल 112, बीट पुलिसकर्मी, थाना प्रभारी कोतरारोड़, पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर पर कॉल करने बताया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news