कोण्डागांव

मुख्यमंत्री दौरा, अधिकारी अद्यतन जानकारी के साथ रहे तैयार
18-May-2022 10:19 PM
मुख्यमंत्री दौरा, अधिकारी अद्यतन जानकारी के साथ रहे तैयार

प्रभारी सचिव डॉ. प्रियंका शुक्ला ने ली समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 मई।
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में 17 मई को जिले की प्रभारी सचिव डॉ. प्रियंका शुक्ला ने समस्त विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में स्वास्थ्य एवं सुपोषण आधारित योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन, राजस्व विभाग के सीमांकन प्रकरण, अविवादित नामांतरण, डायवर्सन, कौशल विकास की गहन समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिये।

स्वास्थ्य एवं सुपोषण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमलों को हर लक्षित हितग्राहियों का डोर टू डोर कवर करने से ही बेहतर परिणाम मिल सकेगें। इसके लिए मितानिनों एवं एएनएम की नियमित बैठकों में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं से संबंधित हर महत्वपूर्ण एजेंडे को शामिल करके उनसे वास्तविक आंकड़े प्राप्त किये जा सकते है और साथ ही योजना क्रियान्वयन में कमियों एवं दिक्कतों के कारणों एवं निराकरण की सटीक जानकारी मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के संदर्भ में उन्होने कहा कि इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भ्रमण करके जिले में विभिन्न विभागीय योजनाओं की मैदानी समीक्षा की जायेगी। इसका मुल उद्देश्य शासन की कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों का लाभ हितग्राहियों तक तो पहुंचाना है ही साथ ही ग्रामीणों से फीड बैक लेकर नई योजनाओं का सृजन भी करना है। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों द्वारा शासकीय अस्पतालों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सहित शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण भी किया जायेगा। इसके लिए विभागीय अधिकारी तत्काल विभागीय लंबित प्रकरणों के समुचित कारण, निर्माणाधीन भवनों के प्रगति एवं मजदुरी भुगतान के अद्यतन जानकारी के साथ तैयार रहे।

कलेक्टर द्वारा जिले में चलाये जा रहे नवाचारी कार्यक्रमों जैसे नगतपीला, मयामंडई, कोंडानार टुरिज्म, कोंडानार हस्तशिल्प, संवेदना, मावा कोंडानार मोंबाईल एपलीकेशन, फीजियों थेरेपी, तुमचों दुआर, एरोमेटिक कोंडानार, उड़ान, गॉरमेंट फैक्टरी, एथेनाल प्रोसेसिंग प्लाण्ट के बारे में प्रभारी सचिव को अवगत कराया।

बैठक के समापन पर प्रभारी सचिव ने कहा कि जिले को ए-प्लस जिला बनाने के लिए कलेक्टर के नेतृत्व में प्रशासकीय टीम बेहतर कार्य कर रही है। इसके लिए उनके द्वारा हर प्रकार का सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news