कोण्डागांव

जुगानी पुल के पास बस-स्कूटी की भिड़ंत, 3 मौतें
20-May-2022 9:51 PM
जुगानी पुल के पास बस-स्कूटी की भिड़ंत, 3 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 मई।
कल नेशनल हाईवे-30 पर जुगानी पुल के पास ओवरटेक कर रहे बस ने एक स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया था। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं स्कूटी सवार घायल एक युवक व युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार 19 मई की दोपहर को गोडमा निवासी संतु नेताम (30) अपने छोटे भाई मंगतू नेताम (25) और एक अन्य युवती मंगली के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी 21 ई 0291 में सवार होकर कोण्डागांव आधार कार्ड बनाने जा रहे थे। कोण्डागांव जाने के दौरान नेशनल हाईवे 30 जुगानी पुल के पास जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रही अंबे ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 ईए 0645 के साथ सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

हादसे में मंगतू नेताम की मौके पर मौत हो गई। स्कूटी सवार घायल उसके बड़े भाई संतु नेताम व मंगली को जिपं सदस्य शिवलाल मंडावी ने स्थानियों के मदद व एंबुलेंस से जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती करवाया था।
उपचार के दौरान घायल युवक संतुराम नेताम की भी मौत हो गई हैं, वहीं घायल मंगली की हालत को देखते हुए उसे रेफर किया गया, लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस द्वारा घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंचकर अंबे ट्रैवल्स की बस को कब्जे में लेकर फरसगांव थाने में लाकर रखा गया है। रिपोर्ट पर फरसगांव पुलिस के द्वारा अंबे ट्रैवल्स के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news