कोण्डागांव

सीएम के राजनीतिक सलाहकार से कोंडागांव के आईटी सेल पदाधिकारियों ने की मुलाकात
23-May-2022 10:09 PM
सीएम के राजनीतिक सलाहकार से कोंडागांव के आईटी सेल पदाधिकारियों ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद कुमार वर्मा कोंडागांव जिले के प्रवास पर आए हुए थे। उन्होंने आईटी सेल कोंडागांव जिले के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

 विगत दिनों रायपुर में आयोजित बैठक में छ ग आईटी सेल के पदाधिकारियों को जो दिशा निर्देश दिया गया था, उसके संदर्भ में कोंडागांव जिला के प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्षो से चर्चा की।  श्री वर्मा ने कहा कि आगामी दिनों में जिला व संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिससे आईटी सेल का कार्य का और अधिक विस्तार होगा।

राजनीतिक सलाहकार वर्मा ने कहा कि आईटी सेल के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही विपक्षी दलों के झूठ प्रपंच पर नजर रखने की आवश्यकता है और इसका प्रतिउत्तर भी देना चाहिए, जिससे जनता को सच्चाई पता चल सके छग में भूपेश बघेल के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार जनहित में बेहतरीन कार्य कर रही है, इसे जन-जन तक पहुंचाने में वर्तमान में सोशल मीडिया सबसे उचित माध्यम बन गया है और इसलिए आईटी सेल की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है और आई टी सेल को पूरी दमदारी और जवाबदारी के साथ छग की कांग्रेस सरकार के जनहित के कार्यो को जनता तक पहुंचाने का कार्य करना है, साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोंडागांव जिले के कोंडागांव और केशकाल विधानसभा में आयोजित होने वाले  जन चौपाल  कार्यक्रम लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पप आई टी सेल प्रदेश सचिव द्वय गीतेश गांधी निश्चल लाहौरिया, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा आई टी सेल कोंडागांवजिलाध्यक्ष रवि गोयल, लोकसभा महासचिव अफराज खान अंश कश्यप,कल्पेश दीवान,लोकसभा सचिव गीतेश बघेल,जिला उपाध्यक्ष हरीश साहू,जिला सचिव राहुल रोशन सेन,विधानसभा अध्यक्ष द्वय अरमान मेमन,रविन्द्र दीवान, विधानसभा उपाध्यक्ष रवि ध्रुव,दीपक दहिया आदि उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news