राजनांदगांव

संवैधानिक अधिकारों का हनन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त-मधुसूदन
25-May-2022 3:29 PM
संवैधानिक अधिकारों का हनन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त-मधुसूदन

जिला अध्यक्ष ने मिशन-2023-24 के लिए कार्यकर्ताओं को किया चार्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 25 मई।
भाजपा मंडल की शक्ति केंद्रों की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बूथों के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते वर्ष 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसकर मैदान में जुट जाने का आह्वान किया।

जिलाध्यक्ष श्री यादव ने शक्ति केंद्रों की बैठक में बूथों  व समितियों की समीक्षा करते बूथों को मजबूत बनाने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर व जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
स्व. कुशाभाउ ठाकरे कार्य विस्तार कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल अंबागढ़ चौकी व कौड़ीकसा मंडल के शक्ति केंद्रों की बैठक रविवार को श्री यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री यादव ने बूथों को मजबूत बनाने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने का मूल मंत्र दिया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं विशेषकर प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री फसल बीमा, उज्जवला रसोई गैस योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषक सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया।
बैठक में संजीव शाह, अरूण यादव,  राजेश सिंगी, नम्रता जैन, गुलाब गोस्वामाी, शेखर मानिकपुरी, आशीष द्विवेदी, अजहरूद्यीन, राजेश गुजराती, पवन गुप्ता, ढाल सिंह साहू, काशी निषाद, मोहन जैन, नोहर धंनजय, दयाशंकर, मोंटी खंडेलवाल, सतीश शर्मा, अविनाश त्रिपाठी, शशिकांत बाजपेयी, श्यामादेवी निवरे, मोहसीन खान, सुरेश नेताम, धर्मेन्द्र साहू, किशोर अडभैया सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news