कोण्डागांव

पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बने केशकाल के अमीन
25-May-2022 10:55 PM
पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बने केशकाल के अमीन

केशकाल, 25 मई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में केशकाल के अमीन मेमन नियुक्त किए गए हैं। यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईमरान प्रतापगढ़ी के प्रस्ताव पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने जारी किया है।

ज्ञात हो कि अमीन मेमन पूर्व में प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी के पद पर कार्य कर रहे थे। यह नियुक्ति पी.एल पुनिया प्रभारी छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी, भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा पर हुई है।  उन्होंने कहा कि शीर्ष एवं प्रदेश नेतृत्व ने जो जवाबदारी मुझे सौंपी है, मैं उसका पूरी निष्ठा से पालन कर अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़ को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करूंगा।

ज्ञात हो कि अमीन मेमन को संगठन का लम्बा अनुभव है, उन्होंने अपनी राजनीति छात्र संगठन एनएसयूआई से की है तथा वह यूथ कांग्रेस में लम्बे समय से विभिन पदों पर रहे है। वे वर्ष 1995 में केशकाल ग्राम पंचायत के उप सरपंच निर्वाचित हुए, 2002 में नगर पंचायत केशकाल का उपाध्यक्ष रहे, 2005 में अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल निर्वाचित हुए, साथ ही संगठन में भी सन 2000 से 2010 तक देवव्रत सिंह से लेकर राजकुमारी दीवान के कार्यकाल में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहे।

2007 में मेमन प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के प्रबल दावेदार भी रहे। अविभाजित बस्तर जिला के जिला युवा कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष भी रहे, वहीं 2011 में मेमन युवा कांग्रेस का कांकेर लोकसभा के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष बने।
 
अमीन मेमन ने उक्त नियुक्ति पर सोनिया गाँधी अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गाँधी जी महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, राष्ट्रीय प्रभारी के सी वेणुगोपाल,  ईमरान प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग, पी.एल पुनिया प्रभारी छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी चन्दन यादव, सप्तगिरी उल्का, फूलोदेवी नेताम राजसभा सांसद, महेंद्र सिंह वोहरा राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर एवं प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़, रवि घोष, अमरजीत चावला प्रभारी महामंत्री छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी एवं प्रत्यक्ष अप्रत्येक्ष सहयोग के लिए सभी का आभार माना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news