दन्तेवाड़ा

प्रधानमंत्री को व्यापक जन समर्थन-दिनेश
04-Jun-2022 10:16 PM
प्रधानमंत्री को व्यापक जन समर्थन-दिनेश

केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 जून।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 30 मई को 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा केंद्र की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा में पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने केंद्र सरकार की नीतियों से मीडिया को अवगत कराया।

 पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, मजदूर, किसान, वंचित, अनुसूचित जाति और जनजाति सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सरकार का मुख्य लक्ष्य का विकास है। इसके फलस्वरूप वंचित तबके को भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

केंद्र सरकार की नीतियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिससे देश प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर है। हाल ही में संपन्न 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए श्री कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनी। इस तरह से इस तरह से भारत की जनता का व्यापक जन समर्थन भाजपा के साथ है।

 इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी, अभिमन्यु सोनी, रामबाबू सिंह गौतम ओजस्वी मंडावी, कमला नाग, महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, रामू राम नेताम, बैसू मंडावी और मोहन ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news