दन्तेवाड़ा

पर्यावरण दिवस पर अनेक आयोजन
06-Jun-2022 9:48 PM
पर्यावरण दिवस पर अनेक आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 जून।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘केवल एक पृथ्वी’ रखी गयी। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थलों पर विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया।

विधायक ने किया  पौधरोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ग्राम गढ़मिरी में  विधायक देवती कर्मा ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान  अवधेश सिंह गौतम, सर्व आदिवासी समाज के सत्तू कर्मा, कोया कूटमा समाज के श्री नेताम, मासा कुंजाम शिक्षक एसडीओ अशोक सोनवानी, आशुतोष मांडवा रेंज ऑफिसर बचेली एवं  गढ़मिरी  के ग्रामवासी मौजूद थे।

कुम्हाररास एवं शासकीय कॉलेज दंतेवाड़ा में  पौधारोपण
 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा के निर्देशन में ग्राम कुम्हाररास एवं दंतेवाड़ा शासकीय महाविद्यालय में पर्यावरण जागरूकता एवं पौधारोपण किया गया। दंतेवाड़ा महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में रोपण के विभिन्न तरीकों का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया गया।

इस कार्यक्रम में एसडीओ अशोक सोनवानी, वन परिक्षेत्र अधिकारी तीर्थराज साहू, परिसर रक्षक श्री सोरी श्री ललित,  भूषण नेताम,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी संजय कर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य आर के हिरकने, प्रोफेसर सुधीर अग्रहरि, डॉ मनोज कुमार राव प्रोफेसर टी डी ठाकुर, विद्यार्थी राजेन्द्र ठाकुर गिरिराज शुभम राजेन्द्र कश्यप अन्य तथा ग्रामीण जन मौजूद रहे।

बापियों ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से संचालित बापी न उवाट कार्यक्रम अंतर्गत बापी एवं नायक नायिका ने मनाया सतरंगी सभा अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस। दादी/नानी ने दिया समुदाय को संदेश। पर्यावरण संरक्षण ही समाज को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रख सकता है। पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा को साकार करने बापी एवं नायक नायिका की नई राह विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदूषण मुक्त दंतेवाड़ा बनाने हेतु फलदार, छायादार एवं फूलदार पौधा लगाकर समुदाय को  शपथ दिलाई।

सतरंगी सभा के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि सरपंच, विशिष्ट अतिथि वार्ड पंच, वरिष्ठ नागरिक गण, एवं सहभागी के रूप में ग्रामीण समुदाय उपस्थित होकर पर्यावरण दिवस महोत्सव मनाया। मुख्य अतिथि के द्वारा इस अवसर पर अपने पंचायत में अधिक से अधिक पौधे लगाकर तथा अनावश्यक पेड़ कटाई को रोकने संदेश दिया। ग्राम की बापी ने अपने संकल्प को साकार करने पेड़ पौधे एवं पर्यावरण भी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इसको बचाना हमारी, हम सबकी जिम्मेदारी है संदेश देते हुए पर्यावरण स्वच्छ है तो हमारा समुदाय भी स्वस्थ्य है, स्वस्थ्य रहने, पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news