रायपुर

15 से नये नियमों के साथ खुलेंगे स्कूल, 15 जुलाई तक होगा औचक निरीक्षण
08-Jun-2022 5:46 PM
15 से नये नियमों के साथ खुलेंगे स्कूल, 15 जुलाई तक होगा औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जून। छत्तीसगढ़ में स्कूलों का नया शिक्षा सत्र 15 जून से शुरू हो रहा है । सरकारी स्कूलों में नए सत्र में प्रवेश भी शुरू हो गए हैं। अभिभावक बच्चो ंको लेकर स्कूल पहुच रहे हैं। वही शिक्षा विभाग ने भी नये सत्र से स्कूल खोलने की पूरी तैयारी कर ली है।  स्कूल खुलते ही शिक्षकों - विद्यार्थियों के साथ इस बार अफसर भी वहां पहुंचेंगे । वे स्कूल की व्यवस्था , शिक्षकों , बच्चों की उपस्थिति और सरकार की योजनाओं का निरीक्षण करने वाले हैं ।

इस दौरान वहां मास्टर साहब नहीं मिले तो कार्यवाही भी होगी । निरीक्षण के बाद अफसरों को हर स्कूल के बारे में एक रिपोर्ट पेश करना है । यह रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी , संयुक्त संचालक से होते हुए विभागीय सचिव तक जाएगी । स्कूल शिक्षा सचिव डॉ . एस.भारतीदासन ने नए शैक्षणिक सत्र में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है । उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र में विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा है । इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 15 जून से 15 जुलाई 2022 तक शैक्षणिक संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण और मॉनिटरिंग करने का निर्देश हुआ है । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारी 15 जून से 15 जुलाई ( निरंतर एक माह तक ) आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शिक्षकों , कर्मचारियों और विद्यार्थियों की शत - प्रतिशत उपस्थिति का परीक्षण करेंगे। अनुपस्थित पाये जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करेंगे ।

निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं जैसे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूल , निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण , निशुल्क गणवेश वितरण , निशुल्क साइकल वितरण , मध्याह्न भोजन , आरटीई के तहत प्रवेश , छात्रवृति , महतारी दुलार योजना , स्कूल भवन की स्थिति , शौचालय , बालवाड़ी केन्द्रों का संचालन आदि के क्रियान्वयन का परीक्षण करेंगे । इन योजनाओं पर भी देना है ध्यान अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है , इस दौरान माटी पूजन महाअभियान के अंतर्गत शाला परिसर में साग - भाजी के उत्पादन , आदर्श शौचालय पर ध्यान देना है । गौठानों व महिला स्व - सहायता समूहों की ओर मध्याह्न भोजन की सामग्री की आपूर्ति के लिए स्कूलों के लिंकेज आदि योजनाओं का निरीक्षण और मूल्यांकन जरूर करना है।

किन - किन अफसरों को जाना है स्कूल • स्कूल शिक्षा विभाग के सभी संभागीय संयुक्त संचालक , अधीनस्थ उप संचालक , सहायक संचालक अपने कार्यक्षेत्र के जिलों में न्यूनतम 10-10 स्कूलों ( हायर सेकेंडरी , हाई स्कूल , मिडिल और प्राइमरी ) का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। सभी जिला शिक्षा अधिकारी और अधीनस्थ सहायक संचालक , समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक , सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी , विकास खंड स्रोत - समन्वयक , सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी भी अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत न्यूनतम 10-10 स्कूलों ( मिडिल और प्राइमरी स्कूल ) का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे समस्याओं के निराकरण के लिए संचालक लोक शिक्षण संचालनालय , प्रबंध संचालक शिक्षा अभियान , संचालक एससीईआरटी , प्रबंध संचालक हाथकरघा संघ , संभागीय संयुक्त संचालक , जिला शिक्षा अधिकारी तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदि से समन्वय कर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएंगे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news