रायपुर

नांदगांव, कांकेर बनेंगे दो नये डाक संभाग रायपुर गंज को मुख्य डाकघर बनाने की तैयारी
08-Jun-2022 5:51 PM
नांदगांव, कांकेर बनेंगे दो नये डाक संभाग रायपुर गंज को मुख्य डाकघर बनाने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जून। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल संभाग के गठन की तैयारी है। साथ ही मुख्य डाकघर जीपीओ जयस्तंभ चौक के भी विभाजन की प्रस्ताव है। रायपुर गंज को मुख्य डाकघर बनाया जा रहा है। विभगीय सूत्रों के अनुयार जीपीओ रायपुर के बड़े कार्यक्षेत्र और काम के बढ़ते दबाव को देखते हुए विभाजन किया जा रहा है।

डाक महानिदेशक ने इस पर सहमति जताते हुए यह भी कहा है कि उपलब्ध स्टाफ से ही काम लिया जाए तो विभाजन कर दिया जाएगा। हालांकि परिमंडल के आला अफसरों और कर्मचारी बिना अतिरिक्त स्टाफ के इस विभजन के लिए सहमत नही हैं। राज्य गठन के बाद जयस्तंभ थित मुख्यडाक घ्ज्ञक्र को प्रधान डाकघर जापीओ का दर्जा दिया गया था। इसके अधीन रायपुर शहर के उप एवं शाखा डाकघर के अलावा महासमुंद, सरायपाली, देवभेग, बलौदाबाजार-भाटापारा, धमतरी, गरियाबंद भी आते हैं। नये प्रस्ताव के अनुसार गंज को मुख्य डाकघर बनाकर 26 में से आधे उप डाकघर और भाटापारा -बलौदाबाजार जिले के सभी डाकघरों को शामिल किया जा सकता है। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ परिमंडल में दो नये डाकघर कांकेर और राजनांदगांव का भी गठन किया जा रहा है। इनके प्रस्ताव यूपीए सरकार के समय से लंबित है। राजनांदगांव अभी दुर्ग डाक संभाग और कांकेर बस्तर के अधीन हैं। प्रस्ताव के अनुयार दुर्ग को पिभजित कर बालोद,राजनांदगांव और नये प्रस्तावित खैरागढ़ राजस्व जिले को शामिल करते हुए राजनांदगांव डाक संभाग बनाया जाएगा। इसी तरह से बस्तर से ट्रांसफर कांकेर, कोंडागांव,धमतरी के साथ कांकेर संभाग होंगे। बस्तर संभाग में जगदलपुर,दंतेवाड़ा,सुकमा नारायणपुर ओर बीजापुर जिले रहेंगे। 12 जून को राजनांदगांव में होने वाले एक सम्मेलन में स्थिति ओैर स्पस्ट होगी। इसमें सांसद संतोष पांडे और सीपीएमजी बीसी राय शामिल होरहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news