रायपुर

बीमा पॉलिसी में बोनस दिलाने के नाम पर देश भर में ऑनलाइन ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार
08-Jun-2022 5:52 PM
बीमा पॉलिसी में बोनस दिलाने के नाम पर देश भर में ऑनलाइन ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 8 जून। बीमा पॉलिसी के नाम पर झांसा देने वाले इंटरस्टेट गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने देशभर में ऑन लाइन फ्राड की घटना को अंजाम देकर करोड़ों रुपये वसूल करने वाले चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को मामले में खुलासा कर पुलिस ने जानकारी दी। एएसपी सिटी तारकेश्वर पटेल ने बताया मनमोहन वर्मा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह इंडियन पेट्रोल पंप के पास गुढिय़ारी रोड में रहता है।

मनमोहन स्वयं एवं अपनी पत्नी गीता वर्मा के नाम से मैक्स लाईफ इंश्योरेंस एवं आदित्य बिरला लाईफ इंश्योरेंस की पॉलिसी खरीदा था। पिछले साल 6 फरवरी को उन्हें मोबाईल नंबर 7042196217 से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम सुरेश बंसल होना बताकर स्वयं को मैक्स लाईफ इंश्योरेंस का कर्मचारी होना बताया। सुरेश बंसल ने मनमोहन एवं उसकी पत्नी के उक्त पॉलिसी के संबंध में बोनस मिलने की बात कहकर बोनस प्राप्त करने हेतु पहले 32,600 रूपये एकाउंट नंबर 6970394701 में जमा कराने कहा। भरोसे में आकर मनमोहन ने रकम जमा कर दिया। इसके कुछ दिनों पश्चात् मनमोहन के मोबाईल फोन पर सुधीर त्यागी नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बोनस की राशि प्राप्त करने के लिये पैसा जमा करने कहा, जिसके बाद मनमोहन ने दोबारा 50,000 रुपये खोते में जमा किया। इस तरह से मनमोहन के नंबर पर अलग-अलग फोन नंबर से संपर्क करते हुए लगभग पचास लाख रुपये ठग लिए।

गाजियाबाद पहुंचकर लंबी जांच

ए.सी.सी.यू एवं थाना खमतराई की संयुक्त टीम को गाजियाबाद रवाना किया गया। टीम के सदस्य कई दिनों तक गाजियाबाद में डटे रहे। अपनी स्वयं की पहचान छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाया। मोबाईल नंबर फर्जी होने के साथ ही बैंक खातों के पते भी दूसरे स्थानों के थे। आरोपियों द्वारा उन मोबाईल नंबरों एवं खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। गाजियाबाद में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी राहुल वर्मा एवं शिवम शर्मा के बारे में खबर मिली। किसी तरह टीम इन तक पहुंची जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

सभी आरोपी रिमांड पर

आरोपी राहुल वर्मा, शिवम शर्मा, राहुल सिंह एवं दीवाकर वर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 05 नग मोबाईल फोन एवं 03 नग ए.टी.एम जप्त किया गया है। आरोपियों को गाजियाबाद (उ.प्र.) से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया। पुलिस ने बताया मामले में पुनीत शर्मा, गौरव यादव एवं निश्चल गुप्ता फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

इनमें से एक आरोपी राहुल सिंह उर्फ चंद्रू लोगों से लडक़ी की आवाज में बातें कर ठगी का शिकार बनाता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news