रायपुर

सरिया लेकर पौने चार करोड़ की धोखाधड़ी
08-Jun-2022 6:20 PM
सरिया लेकर पौने चार करोड़ की धोखाधड़ी

रायपुर, 8 जून। आजाद चौक इलाके में सैकड़ों टन लोहा लेकर पौने चार करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत होने पर दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। इलाके में रहने वाले राजेश अग्रवाल ने एक कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। रोजश का कहना है वह मेसर्स छत्तीसगढ स्टील ट्रेडर्स का भागीदार है। स्वपनिल  मित्तल एवं एस0एम0 शाप के संचालकों ने सरिया खरीदने के लिए संपर्क किया था। अनुबंध के आधार उन्होंने  520 टन कीमती करीब पौने चार करोड़ रुपये आर्डर किया। कंपनी के बताए स्थल पर सरिया भेजा गया। मई महीने की पांच तारीख को सरिया भेजे जाने के बाद भी उनकी तरफ से कोई भी पेमेंट नहीं किया गया। इस तरह से स्वपनिल मित्तल एवं उसके फर्म एस0एम शाप के संचालको ने सरिया लेने के बाद धोखाधड़ी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news