रायगढ़

धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथी दल का उत्पात
23-Jun-2022 6:49 PM
धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथी दल का उत्पात

रायगढ़, 23 जून। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में एक लंबे अर्से से जंगली हाथियों का आतंक जारी है। इसी क्रम में बीती रात जंगली हाथियों के एक दल ने पंडरीपानी गांव में धावा बोलते हुए जमकर उत्पात मचाया। जंगली हाथियों के दल ने यहां कटहल पेड के अलावा बिजली के तारों को तहस नहस कर दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंडरीपानी गांव किनारे बीती देर रात 6 हाथियों का दल आ धमका और गांव से सटे करीब 5 किसान मोहर साय, जोधन, टिकाराम, पंचूराम और चेतन के आम पेड़ व कटहल को खाते हुए तोडक़र छिन्न भिन्न कर दिए। वहीं बताया जा रहा है कि ट्यूबवेल के लिए खिंचे गए बिजली तार को भी तोडक़र टुकड़े कर दिए है। वो तो राहत की बात रही कि हाथी प्रभावित क्षेत्र एवं हाथी की आवाजहि वाली क्षेत्र होने के नाते ग्रामीण किसानों द्वारा हांथी आमद की जानकारी लगते ही खेत मे बोर के लिए लगाए गए बिजली को बंद कर दी जाती है। ताकि करंट से हाथी सुरक्षित रहे।

पंडरीपानी गांव में भी रात में यही हुआ किसान द्वारा हाथी आमद की जानकारी होते ही बोर में करंट सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी गई थी। बहरहाल रात में हाथी मित्रदल एवं वनकर्मी साथ ही ग्रामीण मिलकर हाथी को रिहायसी इलाके से जंगल की ओर भगाए, फिलहाल बताया जा रहा है उक्त हांथियों का दल गांव किनारे 419 कंपार्टमेंट जंगल में विचरण कर रहे हैं।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news