कोण्डागांव

गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा शुरू, होंगे विभिन्न कार्यक्रम
23-Jun-2022 10:06 PM
गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा शुरू, होंगे विभिन्न कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 जून।
मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर गहन डायरिया में नियंत्रण पखवाड़े का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा शुभारंभ किया गया।

ज्ञात हो कि शासन के मार्गदर्शन में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर के निर्देशानुसार जिले में गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से नर्सिंग कॉलेज कोण्डागांव के विद्यार्थियों के द्वारा लोगो मे डायरिया के प्रति जागरूकता लाने एवं इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए रैली निकाल कर डायरिया के रोकथाम का संदेश दिया।

इस रैली को जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन 21 जून से 5 जुलाई तक सभी विकासखण्डों में किया जा रहा है।

इस पखवाड़े हेतु जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोण्डागांव, फरसगांव, माकड़ी, केशकाल, विश्रामपुरी तथा समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, उप स्वास्थ्य केन्द्रो में ओआएस एवं जिंक कार्नर बनाया गया है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में ओआरएस एवं जिंक की पर्याप्त में व्यवस्था की गई है।

गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा हेतु जिला एवं विकासखण्डस्तर पर कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार 17 जून को किया गया था। जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रूद्र कश्यप, डायरिया नोडल अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर, डीपीएम सोनल ध्रुव, युनिसेफ कंसलटेंट सिमरन धंजल, जिला महामारी विशेषज्ञ झम्मन लाल वर्मा, जिला डाटा मैनेजर राहुल लिल्हारे, एमआई कंसलटेंट, एवं विकासखण्ड स्तर पर बीईटीओ, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, मितानिन समन्वयक, सेक्टर सुपरवाईजर आदि शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news