महासमुन्द

नपा: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 4 जुलाई को
24-Jun-2022 6:44 PM
नपा: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 4 जुलाई को

दोनों ही दलों के लोग अपनी साख बचाने के लिए रणनीति बनाने जुटे 

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद पीठासीन अधिकारी नियुक्त 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 जून।
कांग्रेस पार्षदों की ओर से भाजपा के महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर को हटाने के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए कलेक्टर व जिला निर्वाचन नीलेश कुमार क्षीरसागर ने तिथि की घोषणा करते पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिया है। कल दोपहर तिथि घोषित होने के बाद दोनों ही दलों कांग्रेस व भाजपा में हलचल तेज हो गई है। दोनों ही दल के लोग अपनी साख बचाने के लिए रणनीति बनाने जुट गए हैं। 

भाजपा समर्थित नपाध्यक्ष प्रकाश का कहना है कि प्रस्ताव लाए जरूर हैं, लेकिन भाजपा के सारे पार्षद पार्टी के पक्ष में हैं। इसलिए नगर में सरकार भाजपा की रहेगी। बहरहाल नगर सरकार की कुर्सी में किसके उम्मीदवार बैठेंगे, इसका फैसला चार जुलाई को होगा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार क्षीरसागर ने नगर पालिका परिषद महासमुंद के अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए बुलाए गए सम्मिलन की तिथि 4 जुलाई को तय कर दी है।

इस सम्मिलन की अध्यक्षता के लिए संयुक्त कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद भागवत जायसवाल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। अविश्वास प्रस्ताव सम्मिलन 4 जुलाई को सुबह 11 बजे कार्यालय नगर पालिका परिषद महासमुंद के सभाकक्ष में होगा। इस दिन पालिका के सभा कक्ष में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कार्रवाई होगी। इस दौरान नगर पालिका अधिनियम के तहत सम्मिलन के दौरान निर्वाचित पार्षदों की दो तिहाई या फिर नहीं आने की स्थिति में उपस्थित पार्षदों की संख्या का दो तिहाई बहुमत होने के बाद ही प्रस्ताव पारित होगा। इस दौरान यदि दो तिहाई बहुमत नहीं हुई तो प्रस्ताव खुद ही खारिज मान लिया जाएगा। इसके बाद एक साल तक अविश्वास प्रस्ताव का दावा नहीं किया जा सकेगा।

नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग का कहना है कि 4 जुलाई को सभी पार्षदों की नाराजगी बाहर आएगी। उन्होंने बताया कि वार्डों में विकास नहीं होने के कारण नाराजगी की स्थिति बनी हुई है। नपाध्यक्ष के रवैये से कांग्रेस, निर्दलीय व भाजपा के पार्षद भी नाराज हैं। क्योंकि वार्डों में विकास नहीं हुआ है। जनता पार्षदों से दुव्र्यवहार कर रही है। जबकि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर का कहना है कि उनके पास जादुई आकड़ा है। कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 4 जुलाई को पता चल जाएगा कि कौन पार्षद नाराज है और कौन नहीं। उसी दिन दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। हम सब एक होकर लड़ाई लड़ेंंगे। 

गौरतलब है कि महासमुंद से भाजपा के 6 पार्षद अज्ञातवास पर हैं। इसी समय को देखते हुए कांग्रेस के पार्षदों में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। हालांकि भाजपा के पार्षदों का कहना है कि वो सम्मिलन के पूर्व महासमुंद पहुंचे जाएंगे। कुछ पार्षदों ने कहा कि वे पार्टी के साथ हैं। नगर पालिका अध्यक्ष के 30 पार्षदों को कल सम्मिलन का तिथि तय होने की जानकारी तामील करा दी गई है। अब इसके बाद सीधे 4 जुलाई को सम्मिलन होगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news