राजनांदगांव

मूसलाधार बारिश से जिला अस्पताल के कई वार्डों में पानी घुसा
25-Jun-2022 2:01 PM
मूसलाधार बारिश से जिला अस्पताल के कई वार्डों में पानी घुसा

ड्रेनेज सिस्टम की खामियां फिर सामने आई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जून।
मूसलाधार बारिश से स्थानीय जिला चिकित्सालय घंटों पानी में डूबा रहा। घंटेभर की बारिश से ड्रेनेज सिस्टम की खामियां एक बार फिर सामने आ गई। नतीजतन जिला अस्पताल के कई वार्ड पानी से भर गए। अस्पताल के बाहर खड़ी एम्बुलेंस और अन्य वाहन भी पानी में घिरे रहे। एक घंटे तक बरसे बादलों ने अस्पताल परिसर को पानी से लबालब कर दिया। हर साल जिला अस्पताल की ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के प्रशासनिक दावे  होते रहे हैं, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाने के चलते हर साल अस्पताल की यही स्थिति होती है। मानसून सीजन में अस्पताल के अंदर पानी का भराव होता है। ऐसे में मरीजों और स्टॉफ के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है।

शुक्रवार को देर शाम को अचानक बारिश होने से  अस्पताल का अंदरूनी और बाहरी इलाका पानी में डूबा रहा। अस्पताल के मुख्य कक्ष से लेकर ओपीड़ी पर्ची काउंटर और अन्य वार्डों में पानी घुस गया। पानी की बढ़ती धार देखकर स्टॉफ और मरीज परेशान हो गए। ड्रेनेज सिस्टम में सुधार नहीं होने का खामियाजा  लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस बीच बरसाती पानी  के जमा होने से वार्डों में गंदगी भी  पसर गई। तेज बारिश के बंद होने के बाद आधी रात तक मरीज और स्टॉफ ने राहत की सांस ली,लेकिन वार्डों में कीचड़ और प्लास्टिक के सामान के अलावा गदंगी का ढ़ेर लग गया।

नालियों का पानी भी घुसा
जिला अस्पताल के नजदीक एक बड़े नाले का पानी भी तेज बरसात के चलते वार्डों में घुस गया। भीतरी वार्डों में गंदगी फैलने से अस्पताल में दाखिल मरीजों की सेहत खराब होने की आशंका गहरा गई। संक्रमण फैलने से पूर्व से ही बीमार मरीजों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पडऩा तय है। तेज बरसात से पानी जमा होना अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का नमूना है। जिला अस्पताल के सुधार के लिए आला अफसर लाख कोशिश कर रहे हैं,लेकिन प्रबंधन के ढीले रूख के चलते व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है।

बारिश के बीच देर रात महापौर ने लिया जायजा
अस्पताल में पानी का भराव होने की खबर के बाद देर  रात को महापौर हेमा देशमुख ने व्यवस्था का जायजा लिया। बारिश के बीच महापौर ने अस्पताल  परिसर के समीप बड़े नाले का निरीक्षण किया। ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने का उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया। महापौर ने करीब आधा घंटा दौरा करते जमा पानी को बाहर निकालने के लिए फौरन कदम उठाने निगम अफसरों को आदेशित किया। इसके अलावा अस्पताल के समीप बड़े नालों की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने महापौर ने संबंधितों को निर्देश दिया।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news