राजनांदगांव

आवेदनों का अतिशीघ्र निराकरण करने निर्देश
25-Jun-2022 2:48 PM
आवेदनों का अतिशीघ्र निराकरण करने निर्देश

मेयर ने की जन चौपाल की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जून।
वार्डवासियों की समस्या का समाधान करने नगर निगम गत् दिनों वार्डों में जन चौपाल लगाया गया था। चौपाल में प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण करने महापौर हेमा देशमुख ने गत् दिनों नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में बैठक ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से विभागवार जानकारी लेकर प्राप्त आवेदनों का अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, विनय झा, दुलारीबाई साहू, गणेश पवार, राजेश गुप्ता चम्पू, सचिन टुरहाटे सहित उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह उपस्थित थे।

महापौर ने कहा कि वार्डवासियों की मूलभूत सुविधा सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने वार्डों में जन चौपाल लगाया गया था। जिसका नागरिकों के बीच अच्छा संदेश गया है।  प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करना है, ताकि वार्डवासियों की समस्या का समाधान हो सके और नागरिकों के बीच निगम की अच्छी छवि बनी रहे। उन्होंने विभागवार प्राप्त आवेदनों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।

उपायुक्त  ने बताया कि 51 वार्डों से 5942 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें लोककर्म विभाग संबंधित 636 आवेदन, जल विभाग के 338, राशन कार्ड के 430, निराश्रित पेंशन के 286, जन्म-मृत्यु के 18, राजस्व विभाग के 28, विद्युत विभाग के 303, स्वास्थ्य विभाग के 108, प्रधानमंत्री आवास के 1428, नजूल संबंधी 2284 एवं अन्य 83 आवेदन प्राप्त हुए हैं।  कुछ आवेदनों का जन चौपाल में ही निराकरण किया गया था एवं कुछ के निराकरण वर्तमान के किए गए हैं। शेष आवेदनों का विभागवार निराकरण किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news