राजनांदगांव

बेटे व बेटियों की पढ़ाई में न करें अंतर-छन्नी
27-Jun-2022 4:08 PM
बेटे व बेटियों की पढ़ाई में न करें अंतर-छन्नी

विधायक ने किया नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत, पुस्तकें वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 27 जून।
हालमकोडो में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्र्रम में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व की जानकारी देते पालकों से आह्वान किया कि वे अपने बेटे व बेटियों की पढ़ाई में अंतर न करें।

उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को समान रूप से शिक्षा दिलाएं। बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलाएं। वे हमारे दो कुल को रोशन करती है। यदि हम अपने बेटे व बेटियों को उच्च शिक्षा तो दिलाएं तो निश्चित तौर पर परिवार व समाज में मजबूती एवं जीवन में खुशहाली आएगी।  शनिवार को महराडीह व हालमकोडो में संचालित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू व अध्यक्षता सरपंच ललिता नेताम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व विशेष अतिथि के रूप में सीईओ बीपी चुरेन्द्र, बीईओ एसके धीवर,  छोटेलाल कटेंगा, बेनीप्रसाद साहू, विनोद डेहरिया, शंकर निषाद,  द्वारका सहारे, ललित साहू, ललित मंडावी, कन्हैया नेताम शामिल हुए।

प्रवेशोत्सव के शुभारंभ में विधायक श्रीमती साहू ने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया।  इस दौरान विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की गई। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान स्कूल हुए स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विधायक श्रीमती साहू ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।  जबकि पेयजल समस्या के निराकरण के लिए मौके से ही पीएचई के अधिकारियो को निर्देश देते जल्द से जल्द पाईप लाइन विस्तार करने को कहा। कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन, व छात्र छात्राएं  उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news