राजनांदगांव

डॉक्टर्स-डे पर नि:शुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा व परामर्र्श शिविर
28-Jun-2022 3:33 PM
डॉक्टर्स-डे पर नि:शुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा व परामर्र्श शिविर

सिंधु भवन में पीडि़त करा सकेंगे जांच

राजनांदगांव, 28 जून। डॉक्टर्स-डे के अवसर पर  लालबाग स्थित सिंधु भवन में मानवीय सेवार्थ नि:शुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन इंडियन एशोसिएसन ऑफ  फिजियोथेरेपी (वूमेन सेल) के बैनर तले किय जाएगा। शिविर में अंचल के फिजियोथेरेपिस्ट पीडि़तों को मार्गदर्शन प्रदान कर दर्द से छुटकारा दिलाने अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ  फिजियोथेरेपिस्ट वूमेन सेल के डिस्टिक को-ऑर्डिनेटर  डॉ. साक्षी श्रीवास्तव  ने बताया कि इस सदी की भागती-दौड़ती जिंदगी में हर दस में से तीन व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के ऐसे दर्द से परेशान है। जिसका निदान फिजियोथेरेपिस्ट के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है। सामान्यत: कंधे एवं कमर के दर्द के साथ ही गर्दन का दर्द आमजनों की परेशानी का कारण बनते देखा जा रहा है। इसी तरह की पीड़ा को फिजियोथेरेपिस्ट किस प्रकार से दूर कर सकती है। इसकी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा शिविर के माध्यम से दी जानी है ।

उन्होंने बतया कि डॉक्टर्स-डे के अवसर पर आयोजित उक्त शिविर में कमर दर्द, साइटिका तथा गर्दन दर्द विशेषज्ञ, घुटना दर्द, कंधा दर्द विशेषज्ञ, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, पीडियाट्रिक फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ, न्यूरो फिजियोथेरेपी  विशेषज्ञ,  मोस्कुलोस्केलेटोल फिजियोथेरेपी  विशेषज्ञ तथा स्पोट्र्स फिजियोथेरेपी  विशेषज्ञ अपने अनुभवों के साथ उपस्थित रहेंगे।

शविर मे डॉ. रश्मि मोतीरमानी, डॉ. हर्ष मोतीरमानी, डॉ. साक्षी श्रीवास्तव, डॉ. योगेश साहू,  डॉ. विवेक पटेल, डॉ. दीपिका पटेल, डॉ. पुलस्त साहू,  डॉ. सितेश्वरी साहू  डॉ. अमित देवांगन,  डॉ. श्वेता श्रोती तथा प्रेम साहू राजधानी सहित दुर्ग-भिलाई से आकर मानव सेवा का परिचय देंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news