राजनांदगांव

उदयपुर में हत्या के विरोध में शहर रहा बंद
02-Jul-2022 2:19 PM
उदयपुर में हत्या के विरोध में शहर रहा बंद

स्कूल, कॉलेज व दुकानें रही बंद, आवश्यक सेवाओं को मिली छूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जुलाई।
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर शहर की दुकानें बंद रही। व्यापारियों और चेम्बर ऑफ कामर्स के समर्थन से शहर की दुकानों में सुबह से ही ताला लटका रहा।
सर्व हिन्दू समाज एवं विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं अन्य संगठनों ने सुबह से ही  बाइक रैली निकालकर शहर की खुली दुकानों को बंद कराने व्यापारियों व दुकानदारों से समर्थन देने की मांग करते दुकानें बंद कराई।

इधर, चेम्बर ऑफ कामर्स ने भी दोपहर 2 बजे तक बंद को अपना समर्थन दिया था, वहीं भाजपा ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया। भारत बंद के आह्वान पर शहर की दुकानों में सुबह से ताला लटका रहा। हालांकि लोगों की चहल-पहल सडक़ों व बाजार क्षेत्र में बनी रही। इधर बंद के चलते पेट्रोल पंप, दवाई दुकानें, अस्पताल व अन्य आवश्यक दुकानें खुली रही। इधर यात्री बसें सडक़ों में दौडऩे से यात्रियों को राहत मिली।

भारत बंद के आह्वान पर निकली बाईक रैली के साथ पुलिस जवान भी शामिल रहे। इसके अलावा लोगों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों को विभाग ने तैनात किया हुआ था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news