रायगढ़

प्रतिबंध के बाद भी बिक रहे प्लास्टिक गिलास, थैली
04-Jul-2022 4:55 PM
प्रतिबंध के बाद भी बिक रहे प्लास्टिक गिलास, थैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  4 जुलाई।
नगर निगम आयुक्त संबित मिश्रा ने घोषणा किया था कि जुलाई से प्लास्टिक और प्लास्टिक की थैली पर पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा इसके बावजूद भी बाजार में प्लास्टिक के गिलास और थैली बिक रहे हैं अभी तक निगम के तरफ से ऐसी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई जिससे व्यापारियों में इसकी डर हो और खुलेआम प्लास्टिक के समान थैली नजर आ रही है।  

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी नगर निगम आयुक्त के आदेशों को पालन कराने का आश्वासन दिया था इसके बावजूद भी प्लास्टिक की थैली बिकना समझ से परे है जबकि शहर में सबसे ज्यादा कचरा प्लास्टिक की थैलियों से ही होता है और आए दिन प्लास्टिक की थैली के खाने से कई जानवरों की मौत हो जाती है और कई जानवर बीमार पड़ जाते हैं उसके अलावा हमारे स्वास्थ्य पर भी प्लास्टिक की थैली का बुरा असर पड़ता है विदित हो कि नगर निगम ने ही तत्कालीन आयुक्त आशुतोष पांडे की की अगुवाई में करोड़ों रुपए खर्च कर सुघ्घर रायगढ़ बनाने की कोशिश किए थे, लेकिन चंद अधिकारियों लापरवाही के कारण सुघ्घर रायगढ़ का सपना खटाई में जाते दिख रहा है और नगर निगम के करोड़ों रुपए खर्च हुए वह अलग है जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों को कार्यवाही करनी चाहिए जबकि निगम आयुक्त के आदेशों पर व्यापारी वर्ग ने खुद ही सहमति जता चुके हैं और मिलकर प्लास्टिक की थैली को बंद करने में नगर निगम का सहयोग करेंगे तो फिर जो व्यपारी प्लास्टिक की गलत थैली बेचते नजर आते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई करना लाजमी होगा ताकि आसपास के जीव जंतुओं को भी बचाया जा सके और हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने वाले कचरा नुमा प्लास्टिक को भी बंद किया जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news