राजनांदगांव

मांगों को ले आंबा कार्यकर्ता-सहायिकाओं का प्रदर्शन
06-Jul-2022 2:13 PM
 मांगों को ले आंबा कार्यकर्ता-सहायिकाओं का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जुलाई।
बुधवार को छग आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता संयुक्त मंच के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कार्यालय के सामने आवाज बुलंद की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने एक दिवसीय प्रदर्शन करते राज्य सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने नारेबाजी की।

छग आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता संयुक्त मंच से पिंकी ठाकुर ने कहा कि 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी मांग को लेकर बताया कि छग आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता अपने शासकीय करण, प्रमोशन, पेंशन और मोबाइल के साथ नेट की सुविधा की मांग रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा कुपोषित बच्चों को शाम के समय भोजन देने की योजना लागू किया गया है। ऐसे में सहायिका और कार्यकर्ता दोपहर 3 बजे तक आंगनबाड़ी में कार्य करने के बाद भोजन पकाकर कुपोषित बच्चों को वितरित कैसे कर पाएंगी ?

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को साढ़े 6 हजार और सहायिका को साढ़े 3 हजार वेतन मिलता है। ऐसे में हम मोबाइल खरीदें, उसमें नेट पैक डलवाएं या घर-परिवार का भरण-पोषण करें। उन्होंने कम वेतन को लेकर भी आपत्ति जताई। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग रखी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news