रायगढ़

6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
07-Jul-2022 5:18 PM
6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

रायगढ़, 7 जुलाई। नर्सरी शिक्षक का दर्जा और कलेक्टर दर पर सहित 6 सूत्रीय मांग को लेकर जिले की सैकड़ो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने कल शहर में रैली निकाली और अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौंपते हुए मांग पूरी न होनें पर आगे आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।  

इस संबंध में संघ के जिला शाखा अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता नायक के द्वारा यह भी बताया गया कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार दोनों हमारे मांगों पर गम्भीर नहीं हैं। हम लगातार शासन का ध्यानाकर्षण करते आ रहे हैं, वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार से हमें काफी उम्मीद थी उनके सरकार में आने में पहले प्रदेश के लाख आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं से उनके द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में वायदा किया गया था कि काँग्रेस की सरकार आएगी तो कार्यकर्ताओं को नर्सरी शिक्षक का दर्जा और कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जायेगा. लेकिन वायदा अभी तक निभाया नहीं गया है, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संयुक्त मंच के माध्यम से लामबन्द हो चुके हैं और अब ज्यादा इन्तजार नहीं कर सकते। संघर्ष के द्वितीय चरण में आज प्रदेश के प्रत्येक जिला में कामबन्द वायदा निभाओ रैली का आयोजन कर कलेक्टर के माध्यम से 6 सूत्रीय मांगों का माँग पत्र मुख्यमत्री के नाम सौंपा गया है।  सरकार यदि मांगें पूरी नहीं करती है तो आने वाले समय में आन्दोलन और उग्र किया जावेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जावेगी।

काम बन्द वायदा निभाओं महारैली सभा को रायगढ़ जिला सचिव  काजल विश्वास, रायगढ़ शहरी परियोजना लक्ष्मी यादव, विमला, भुवनेश्वरी,सहनाज नीलिमा, गीता गुप्ता, सविता चैहान, पुसीर से ललिता भूईयाँ घरघोड़ा से ममता पुरसेठ, धरमजयगढ़ से रेणुका सिंह, तमनार से रेवती गुप, लेन्ध्रा से उमा पटेल, बरमकेला से कविता वैष्णव, सारंगढ़ से अनुसूईया मलहोत्रा, बेबी पटेल, खरसिया से संगीता और सावित्री, कापू से विक्टोरिया रायगढ़ ग्रामीण से माधुरी गुप्ता, मीना साह, लैलूंगा से सलोनी तिग्गा, गुरूवारी आदि ने संबोधित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news