रायगढ़

जिले की नई तहसीलों को सक्रिय करने कवायद शुरू
07-Jul-2022 5:20 PM
जिले की नई तहसीलों को सक्रिय करने कवायद शुरू

रायगढ़, 7 जुलाई।  रायगढ़ जिले की दो नयी तहसिलों छाल व सरिया में जल्द ही सरकारी काम काज शुरु होने वाला हैं इसके लिये राजस्व मंत्रालय ने 22-22 अधिकारी का सेट अप तय कर दिया हैं, जिनकी नियुक्ति होते ही तहसील कार्यालय का काम काज आरंभ हो जायेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रत्येक तहसील कर लिये तहसीलदार नायब तहसीलदार नायब नजीर केशियर अर्जी नवीस कानूनंगों सहायक नायब नजीर सहायक अर्जी नवीस स्टेनो टायपिस्ट ड्राइवर व भृत्य की नियुक्ति करेगी इसके बाद रायगढ़ जिले में 11 तहसीलें रनर अप हो जायेगी आभी पूसौर सारंगढ़ लैलूंगा बरमकेला घरघोडा तमनार धर्मजयगढ़ खरसिया के साथ रायगढ़ तहसीले काम कर रही हैं अब इनमें सरिया व छाल का नाम भी जुड़ जायेगा अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार व्दारा आदेश जारी कर दिये गये हैं इन नयी तहसीलों के अस्तित्व में आने के बाद छाल व सरिया के अलावा आसपास के गांवो के लोगों को काम काज के लिये अब दूर नहीं जाना पडेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news