बस्तर

रुद्रनारायण पाणिग्राही को मिलेगा छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान
07-Jul-2022 9:23 PM
रुद्रनारायण पाणिग्राही को मिलेगा छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जुलाई।
लोक साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए रुद्रनारायण पाणिग्राही छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित होंगे.

ज्ञात हो कि रायपुर छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध संस्था साईनाथ फाउंडेशन ग्रुप, कला-साहित्य व संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रतिवर्ष लोगों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करती आ रही है।

संस्था इस वर्ष आगामी 10 जुलाई को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान देने जा रही है। इस वर्ष का छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान लोक साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए जगदलपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं साहित्यकार रूद्र नारायण पाणिग्रही को रायपुर में दिया जाएगा। यह सम्मान पाणिग्राही जी को बस्तर महाराजा कमल चंद्र भंजदेव, पद्मश्री डॉ. भारती बंधु, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे तथा नजमा अजीम खान भूतपूर्व वाइस प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी की उपस्थिति में दिया जाएगा।

विदित हो कि रायपुर के साईं नाथ फाउंडेशन ग्रुप पिछले 10 वर्षों से म्यूजिक लिटरेचर अवॉर्ड उन लोगों को प्रदान करती है जो संगीत और साहित्य के क्षेत्र में विशेष रुप से उल्लेखनीय कार्य करते हैं।

10 जुलाई 2022 को रायपुर में साईं नाथ फाउंडेशन द्वारा लोक साहित्य  के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान  श्री पाणिग्रही  को देने जा रही है, यह आयोजन रायपुर के होटल सिंघानिया टाटीबंध रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news